पुनेरी पल्टन और बंगाल वारियर्स ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का तीसरा टाई खेला. फजल अतराचली ने जहां 500वां टैकल पाइंट हासिल कर इसे यादगार बनाया वहीं दोनों टीमों का स्कोर अंत में 32-32 का रहा. मैच में बंगाल के सुशील कांब्रेकर ने फजल के साथ करियर का सुपर 10 हासिल किया. बंगाल को मैच में सुशील ने वापसी कराई और 14-22 का स्कोर किया. वहीं पल्टन के लिए आकाश शिंदे और पंकज मोहिते ने 8-8 अंक बटोरे.
गौरव ने मैच को करवाया टाई
पांच मिनट के बाद पल्टन ने 5-2 की लीड बनाकर बंगाल को सुपर टैकल स्थिति में डाल दिया.रिवाइव होने के बाद असलम डू ओर डाई रेड पर आए लेकिन फजल द्वारा लपक लिए गए. 10 मिनट के खेल के बाद बंगाल ने 7-6 की लीड ले ली थी. पल्टन ने हालांकि ब्रेक के बाद मनिंदर को लपक बराबरी कर ली. इस बीच नितिन ने फजल को रिवाइव करा लिया. आते ही फजल ने मोहित के डैश को इनिशिएट कर ऐतिहासिक 500वां टैकल पाइंट हासिल किया. पहला हाफ 15-12 से पल्टन के नाम रहा. हाफ टाइम के बाद पंकज मोहिते ने दो अंक की रेड के साथ पल्टन को पांच अंक से आगे कर दिया.
आलइन के बाद पल्टन ने लगातार चार अंक लेकर फासला 4 का कर लिया. फिर पल्टन ने बंगाल को सुपर टैकल स्थिति में डाला. सुशील ने हालांकि दो अंक की रेड के साथ स्कोर 26-29 कर करियर का पहला सुपर-10 पूरा किया. इसी बीच बंगाल ने सुपर टैकल के साथ फासला 2 का किया और फिर विश्वास ने दो अंक लेकर स्कोर बराबर कर दिया. 18वें मिनट में आकाश डू ओर डाई रेड पर आए लेकिन वापस नहीं जा सके. अब वारियर्स 1 अंक की लीड पर थे लेकिन गौरव ने सुशील को लपक स्कोर 32-32 कर दिया. यहां से किसी टीम ने जोखिम नहीं लिया और इस तरह यह मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ.
बेंगलुरू बुल्स की पहली जीत, दिल्ली को दी मात
बेंगलुरू बुल्स का हार का सिलसिला आखिरकार टूट गया है और उन्होंने दबंग दिल्ली केसी को 34-33 से हरा दिया. दिल्ली की पांच मैचों में यह तीसरी हार है. बुल्स की जीत के नायक जयभगवान (11 अंक) रहे, जिन्होंने सीजन का पहला सुपर-10 लगाया. परदीप नरवाल ने सात अंक लिए जबकि डिफेंस में नितिन रावल ने हाई-5 लगाया. इनके अच्छे प्रदर्शन के आगे आशू मलिक (13) का परफार्मेंस फीका रहा. दिल्ली के लिए विनय ने भी 6 अंक बनाए.
हाफ टाइम में दिल्ली थी आगे
दिल्ली ने बुल्स को ऑलआउट कर 13-7 की लीड ले ली. इसी बीच आशू ने सुपर-10 पूरा किया. ब्रेक के बाद दोनों टीमों को चार-चार अंक मिले. 15 मिनट के बाद स्कोर 17-11 था. हाफ टाइम से ठीक पहले परदीप ने एक अंक लिया. यहां तक स्कोर 22-14 था. हाफ टाइम के बाद बुल्स ने लगातार चार अंक बटोरे. अब 10 मिनट बचे थे और दिल्ली 5 अंक से आगे थी. ब्रेक के बाद दिल्ली के डिफेंस ने जयभगवान को लपक आशू की वापसी कराई लेकिन वह डू ओर डाई रेड पर लपके गए. फिर दिल्ली ने नौवें टैकल पाइंट के साथ 30-23 की लीड ले ली.
फिर बुल्स ने लगातार चार अंक लेकर फासला तीन कर लिया. सुपर-10 पूरा कर चुके जयभगवान ने फिर बोनस के साथ बुल्स को आगे कर दिया. अब सिर्फ 56 सेकेंड बचे थे. आशू आए और लपक लिए गए. अब बुल्स के पास 2 अंक की लीड थी. दिल्ली ने हालांकि इसे 1 का कर दिया. अंतिम रेड पर जयभगवान ने वाकलाइन पार किया और बुल्स को सीजन की पहली जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें: