टी20 में शतक ठोकने के बाद संजू सैमसन को मिला बड़ा तोहफा, इस टीम की मिली कप्तानी, जानें किस सीरीज में निभाएंगे जिम्मेदारी

टी20 में शतक ठोकने के बाद संजू सैमसन को मिला बड़ा तोहफा, इस टीम की मिली कप्तानी, जानें किस सीरीज में निभाएंगे जिम्मेदारी
शतक ठोकने के बाद बल्ला हवा में लहराते संजू सैमसन

Highlights:

Sanju Samson: संजू सैमसन को कप्तान बनाया गया है

Sanju Samson: संजू सैमसन को केरल टीम का कप्तान बनाया है

Sanju Samson: संजू सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे

Sanju Samson Kerala Captain: टी20 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन के दम पर संजू सैमसन लगातार सुर्खियों में हैं. इस बीच उन्हें कप्तानी मिली है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने नेशनल टीम के लिए अपने पिछले पांच टी20 में तीन टी20 शतक ठोके हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में दो शतक शामिल हैं. सैमसन ने अक्टूबर में हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में शतक के साथ अपने सपनों की शुरुआत की. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में शतक लगाने के बाद वह लगातार दो टी20 शतक बनाने वाले पहले भारतीय बन गए. 

5 मैचों में ठोके हैं 3 शतक

बाद में, वह चौथे टी20 में एक और शतक के साथ तीन टी20 शतक बनाने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए. उन्होंने सबसे छोटे फॉर्मेट में एक साल में तीन शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड भी बनाया. केरल क्रिकेट संघ ने घोषणा की कि सैमसन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आगामी एडिशन में केरल टीम का नेतृत्व करेंगे. भारत का प्रमुख घरेलू टी20 टूर्नामेंट 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक खेला जाएगा.

केरल की करेंगे कप्तानी

सचिन बेबी की कप्तानी में रणजी ट्रॉफी में खेलने के बाद सैमसन टी20 इवेंट में अपने राज्य की अगुआई करेंगे. 30 साल के खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बीच लाल गेंद वाले टूर्नामेंट के एक मैच में हिस्सा लिया. उन्होंने अलूर में बारिश से प्रभावित केरल बनाम कर्नाटक मैच खेला. जनवरी तक कोई भी सफेद गेंद वाला क्रिकेट नहीं है. ऐसे में सैमसन 2024-25 सैयद मुश्ताक अली के पूरे एडिशन में खेलने के लिए तैयार हैं.

केरल को मुंबई, गोवा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, सर्विसेज और नागालैंड के साथ ग्रुप ई में रखा गया है. वे अपने सभी मैच हैदराबाद में राजीव गांधी स्टेडियम और जिमखाना ग्राउंड में खेलेंगे.

2024-25 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए केरल टीम: संजू सैमसन, सचिन बेबी, रोहन कुन्नुम्मल, जलज सक्सेना, विष्णु विनोद, मोहम्मद अजहरुद्दीन, बसिल थम्पी, सलमान निज़ार, अब्दुल बाजिथ, अखिल स्कारिया, अजनास एम, सिजोमन जोसेफ, मिधुन एस, वैसाख चंद्रन, विनोद कुमार सी वी, बासिल एन पी, शराफुद्दीन एन एम, निधिश एम डी

ये भी पढ़ें: 

Border Gavaskar Trophy 2024-25 Full Schedule: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल ये रहा, समय से लेकर लाइव टेलीकास्ट तक जानें सबकुछ

विराट कोहली को लेकर शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से लगाई गुहार, कहा- उसको अकेले छोड़ दो वरना...

क्या विराट कोहली की तरह कप्तानी कर सकते हैं रोहित शर्मा, बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से पहले माइकल वान ने ये क्या कह दिया