अश्विन की रिटायरमेंट पर एरोन फिंच ने याद किया 4 साल पुराना किस्सा, इस बात को लेकर किया शुक्रिया अदा, फोटो वायरल

अश्विन की रिटायरमेंट पर एरोन फिंच ने याद किया 4 साल पुराना किस्सा, इस बात को लेकर किया शुक्रिया अदा, फोटो वायरल
आर अश्विन और एरोन फिंच

Highlights:

एरोन फिंच ने अश्विन को शुभकामनाएं दीं

फिंच ने 4 साल पुराना किस्सा याद किया

फिंच ने अश्विन का शुक्रियाअदा भी किया

आर अश्विन की रिटारमेंट के बाद दुनिया का हर क्रिकेटर उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने अश्विन के लिए कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. गाबा टेस्ट ड्रॉ होते ही आर अश्विन ने ये ऐलान कर दिया कि वो क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं. इस बीच फिंच ने आईपीएल का 4 साल पुराना किस्सा याद किया जिसमें अश्विन आसानी से फिंच को मांकड़ कर सकते थे. 

फिंच ने क्यों कहा शुक्रिया

ये मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस दौरान अश्विन ने फिंच को चेतावनी दी थी. अश्विन गेंद फेंक रहे थे तभी फिंच क्रीज से बाहर चले गए. ऐसे में अश्विन आसानी से मांकड़ कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. बता दें कि साल 2018 में दोनों ही खिलाड़ी एक ही टीम के साथ भी खेल चुके हैं. दोनों ही पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं. 

अश्विन की रिटायरमेंट पर फिंच ने उन्हें याद किया और कहा कि आपके शानदार करियर के लिए आपको बधाई. आपके साथ और आपके खिलाफ खेलना शानदार रहा है. मुझे उस दिन रन आउट न करने के लिए आपका शुक्रिया. बता दें कि फिंच भी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. अश्विन हालांकि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे. अश्विन को मेगा नीलामी में चेन्नई ने 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा है. 

रिटायरमेंट के बाद क्या बोले अश्विन


अश्विन ने कहा कि, मुझे नहीं पता कि इस बारे में कैसे सोचना है. टीम के साथ बातचीत करना आसान है. “भले ही मैं इसे प्रदर्शित नहीं कर रहा हूं, लेकिन यह मेरे लिए वास्तव में एक भावुक कर देने वाला पल है. ऐसा लगता है कि यह 2011-12 की बात है जब मैंने अपना पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा किया था. मैंने तब बदलाव देखा था, जब राहुल भाई, सचिन पाजी चले गए थे. लेकिन हर किसी का समय आता है, और आज मेरा समय था.

अश्विन ने आगे कहा कि, “मैंने इसका भरपूर आनंद लिया, पिछले चार-पांच सालों में कुछ बेहतरीन रिश्ते और दोस्ती बनाई. मैं अपने कुछ साथियों को छोड़ रहा हूं जो मेरे साथ बहुत प्यार से खेलते रहे हैं. पिछले चार-पांच सालों में हर गुजरते साल के साथ मुझे महसूस हुआ है कि मैं उनके रिश्ते और खिलाड़ी के तौर पर उन्हें कितना महत्व देता हूं." उन्होंने आगे कहा, "मैं घर वापस जाने के लिए फ्लाइट पकड़ लूंगा, लेकिन मैं यह देखने के लिए तैयार रहूंगा कि मेलबर्न में आप लोग कितना अच्छा प्रदर्शन करते हैं. मेरे अंदर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन मेरे अंदर का क्रिकेट कभी खत्म नहीं होगा. मैं आपके हर प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार करूंगा. बहुत-बहुत शुभकामनाएं. अगर आप लोगों को किसी चीज की जरूरत है, तो मैं एक कॉल पर हूं.

ये भी पढ़ें: 

अश्विन की रिटायरमेंट के बाद बड़ा खुलासा, दिग्गज स्पिनर नहीं जाना चाहता था ऑस्ट्रेलिया, गौतम गंभीर का भी नाम आया बीच में

Ashwin Retirement: आर अश्विन की रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर का पोस्ट वायरल, कैरम बॉल को लेकर मास्टर-ब्लास्टर ने कह दी बड़ी बात

आर अश्विन की फेयरवेल स्पीच ने रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को रुलाया, जानें क्या बोला लेजेंड्री स्पिनर