IND vs AUS : महिला टीम इंडिया की ए टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. जहां तीन मैचों की टी20 सीरीज में हार के बाद अब इंडिया की टीम ने वनडे सीरीज में जीत से आगाज किया. महिला टीम इंडिया ए के लिए गेंदबाजी में पहले राधा यादव ने कहर बरपाया. राधा ने तीन विकेट झटके, जिससे ऑस्ट्रेलिया ए की टीम ने 214 रन बनाये और इसके जवाब में भारत के लिए ओपनर यास्तिका भाटिया ने 70 गेंद में सात चौके से 59 रन की पारी खेली. जिससे इंडिया ए टीम ने 42 ओवर में ही सात विकेट पर 215 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली.
चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को क्यों आ रहा है गुस्सा, बालकनी में बैठकर डाली स्टोरी, बोले- मुझे नफरत...
यास्तिका का गरजा बल्ला
वहीं 215 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महिला इंडिया ए की ओपनर यास्तिका भाटिया ने 70 गेंद में सात चौके से 59 रन की पारी खेली. जबकि शेफाली वर्मा ने 31 गेंद में पांच चौके से 36 रन बनाये. इसके अलावा 31 रन धारा गुज्जर ने भी ठोके. जिससे इंडिया ए की टीम ने आसानी से सात विकेट पर 42 ओवर में 215 रन बनाकर 48 गेंद पहले तीन विकेट से जीत दर्ज कर ली. इस तरह इंडिया की टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1- 0 से बढ़त बना ली है.