कोलकाता नाइट राइडर्स जब आईपीएल 2025 में एंट्री करेगी तब टीम को नया कप्तान मिलेगा. डिफेंडिंग चैंपियन ने अपने कप्तान को रिलीज कर दिया था जो श्रेयस अय्यर थे. टीम ने मेगा नीलामी के दौरान उन्हें दोबारा साइन करने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. केकेआर का कप्तान बनने की दौड़ में फिलहाल अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर सबसे आगे हैं. लेकिन इस बीच टीम के स्टार बैटर रिंकू सिंह को एक टीम ने अपना कप्तान नियुक्त किया है.
रिंकू को मिली बड़ी जिम्मेदारी
आईपीएल 2025 से ठीक 3 महीने पहले रिंकू को उत्तर प्रदेश टीम का कप्तान बनाया गया है. ये टीम विजय हजारे ट्ऱॉफी में हिस्सा लेगी. रिंकू साल 2018 से केकेआर के साथ हैं. ऐसे में उन्हें पहली बार इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है. रिंकू की कप्तानी में भुवनेश्वर कुमार, नितीश राणा और शिवम मावी जैसे स्टार्स खेलेंगे. अगर रिंकू अपनी कप्तानी का लोह मनवाते हैं तो भविष्य में वो केकेआर के भी कप्तान बन सकते हैं.
रिंकू के लिए ये टूर्नामेंट अहम होने वाला है क्योंकि इससे वो भारतीय वनडे टीम में भी वापसी करना चाहेंगे. रिंकू ने अब तक सिर्फ एक वनडे खेला है. भारत को इंग्लैंड के खिलाफ साल 2025 में व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है. ऐसे में विजय हजारे ट्रॉफी के प्रदर्शन पर ही खिलाड़ियों का चयन हो सकता है. हालांकि टी20 टीम का रिंकू अहम हिस्सा बन चुके हैं.
यूपी की टीम अपना पहला मैच जम्मू कश्मीर के खिलाफ 21 दिसंबर को खेलेगी. इसके बाद टीम मिजोरम, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़ और विदर्भ के खिलाफ खेलेगी. टूर्नामेंट के दो सेमीफाइनल 15 और 16 जनवरी को खेले जाएंगे. वहीं फाइनल मुकाबला 18 जनवरी को होगा.
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की टीम: रिंकू सिंह (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, माधव कौशिक, करण शर्मा, प्रियम गर्ग, नितीश राणा, अभिषेक गोस्वामी, अक्षदीप नाथ, आर्यन जुयाल, आराध्य यादव, सौरभ कुमार, कृतज्ञ कुमार सिंह, विप्रज निगम , मोहसिन खान, शिवम मावी, आकिब खान, अटल बिहारी राय, कार्तिक्य जयसवाल, विनीत पंवार
ये भी पढ़ें:
Gabba Test: बुमराह- आकाशदीप की की बैटिंग देख ऑस्ट्रेलियाई कोच ने पहले ही मान ली हार, कहा- अब तो..