आईपीएल 2025 सीजन के बीच टेस्ट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले संन्यास का ऐलान कर दिया था. ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं, जबकि वनडे फॉर्मेट में अभी दोनों बरकरार है. भारत को अगले साल 2026 में टी20 वर्ल्ड कप तो उसके बाद साल 2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. जिसके चलते सभी का मानना है कि दोनों खिलाड़ी साल 2027 तक खेल सकते है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के जरिये सामने आया कि ये दोनों इस साल ही संन्यास ले सकते हैं. जिसको लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने बड़ा बयान दिया.
ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा और विराट कोहली का अनुभव बेहद जरूरी है. सीनियर्स को जूनियर्स के साथ जुड़े रहना चाहिए. शुभमन गिल ने वाकई बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उनको विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, वर्ल्ड कप जीता, विराट ने पिछला आईपीएल जीता. अपने-अपने करियर में दोनों ने दमदार लीडरशिप का नमूना पेश किया है तो उनको ड्रेसिंग रूम में होना चाहिए.
विराट कोहली और रोहित शर्मा का करियर
विराट कोहली और रोहित शर्मा की बात करें तो इन दोनों खिलाड़ियों ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप से एक साथ संन्यास लिया था. इसे बाद साल 2025 में दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. जबकि वनडे फॉर्मेट में दोनों खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. रोहित शर्मा अभी तक 273 वनडे मैचों में 11168 रन और उसके बाद विराट कोहली 302 वनडे मैचों में 14181 रन बना चुके हैं. अब ये दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2027 तक टीम इंडिया में रहना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-