रोहित शर्मा और विराट को लेकर न्यूजीलैंड के रॉस टेलर का विस्फोटक बयान, कहा - 18-19 साल का थोड़ा मोटा कोहली...

रोहित शर्मा और विराट को लेकर न्यूजीलैंड के रॉस टेलर का विस्फोटक बयान, कहा - 18-19 साल का थोड़ा मोटा कोहली...
विराट कोहली और रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा और विराट कोहली 2027 तक खेलें

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेल सकते हैं आखिरी मैच

रोहित शर्मा और विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की चर्चा चारों तरफ है. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स से सामने आया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ही अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच खेल सकते हैं. इस बीच न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी रॉस टेलर ने भी माना कि दोनों खिलाड़ियों को साल 2027 वर्ल्ड कप तक खेलना जारी रखना चाहिए.

आप विराट कोहली और रोहित शर्मा को देखें तो दोनों फिट नजर आ रहे हैं. इतना क्रिकेट खेलना उनके शरीर को थका देने वाला होता है. वे दोनों पैरेंट्स भी हैं और घर व बच्चों से दूर रहते हैं. दुनिया उन्हें वहां देखना चाहते हैं और उम्मीद है कि वर्ल्ड क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट के नजरिये से दोनों 2027 तक वहां जरूर जाना चाहेंगे.

वहीं रॉस टेलर ने आगे कहा,

वो 18-19 साल का थोड़ा मोटा लड़का विराट कोहली था. उसे देखकर कैमरन वाइट ने कहा था कि इस लड़के को देखो ये वर्ल्ड क्लास बनने जा रहा है. वो अच्छा था और शानदार खिलाड़ी बन गया है. जाहिर है कि वो आरसीबी के प्रति वफादार हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट और वर्ल्ड क्रिकेट के लिए जो किया है, वो काफी शानदार है. आरसीबी का इस साल जीतना हमेशा के लिए अच्छी बात रही है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलना चाहेंगे वर्ल्ड कप

रोहित शर्मा और विराट कोहली की बात करें तो दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया. साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जहां दोनों खिलाड़ियों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था. इसके बाद इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले रोहित और विराट ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया. अब ये दोनों खिलाड़ी साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहेंगे. रोहित शर्मा अभी तक 273 वनडे मैचों में 11168 रन और उसके बाद विराट कोहली 302 वनडे मैचों में 14181 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें :-