BGT के बीच शाहिद अफरीदी का गौतम गंभीर पर हमला, कहा- भारतीय कोच ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों...

BGT के बीच शाहिद अफरीदी का गौतम गंभीर पर हमला, कहा- भारतीय कोच ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों...
गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी

Highlights:

अफरीदी ने गंभीर पर निशाना साधा है

अफरीदी ने कहा कि गंभीर की मुझसे नहीं और भी खिलाड़ियों के साथ पंगे हैं

हालांकि उन्होंने कोच के तौर पर उनका सपोर्ट किया

शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर के बीच पिछले कुछ सालों में रिश्ते काफी ज्यादा खराब हुए हैं. चाहे ऑन फील्ड हो या ऑफ फील्ड दोनों क्रिकेटर्स एक दूसरे से लड़ते हुए नजर आए हैं. साल 2007 में पहली बार दोनों के बीच टक्कर हुई थी जिसके बाद बीच में ऑनफील्ड अंपायर को आना पड़ा था. गौतम गंभीर रन ले रहे थे और तभी अफरीदी उनसे टकरा गए. बाद में खिलाड़ी और अपंयार को आकर दोनों को अलग करना पड़ा था. 

अफरीदी ने गंभीर को फिर बनाया निशाना


सोशल मीडिया पर भी दोनों एक दूसरे के मजे लेते रहते हैं. वहीं कई बार मीडिया में भी दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ बयान दिए हैं. इस बीच एक इंटरव्यू में अफरीदी ने एक बार फिर गंभीर का जिक्र किया है. अफरीदी ने गंभीर के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की है और कहा है कि सिर्फ उनके साथ ही नहीं गंभीर का बाकी देशों के क्रिकेटर्स के साथ भी पंगा हो चुका है. 

अफरीदी ने जियो न्यूज पर कहा कि

सिर्फ मेरे साथ ही गंभीर ने पंगे नहीं किए हैं. बल्कि उनकी बाकी खिलाड़ियों के साथ भी टक्कर हो चुकी है और इसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी शामिल हैं. लेकिन मेरे और गंभीर के बीच जब भी लड़ाई होती है मीडिया इसे बढ़ा चढ़ाकर दिखाती है. 

कोच को लेकर दिखाया समर्थन


अफरीदी ने यहां चैंपियंस ट्रॉफी मुद्दे पर भी अपनी बात रखी और कहा कि

मैंने ट्वीट भी किया था और कहा था कि भारत को पाकिस्तान आना चाहिए. लेकिन भारतीय मीडिया ने हमारे देश को तालिबान बना दिया. बता दें कि फिलहाल कोच के तौर पर गंभीर ज्यादा खास नहीं कर पा रहे हैं. गंभीर को अब तक लगातार 4 टेस्ट में हार मिल चुकी है. 

ऐसे में अफरीदी ने इस मामले में गंभीर का बचाव किया और कहा कि गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बना चुके हैं. इसका मतलब उनके भीतर कुछ है जिसकी बदौलत टीम जीत रही है. उनके पास अब भारतीय टीम की जिम्मेदारी है और ये बड़ी जिम्मेदारी है. उन्हें हाल ही में नियुक्त किया गया है. ऐसे में हर सिस्टम को जमने में समय लगता है. चाहे कोई भी इंसान हो उसे समय चाहिए की जरूरत पड़ती है.

ये भी पढ़ें: 

रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट में हार के बाद अब भारतीय फैंस को बनाया निशाना, दे डाला दिल तोड़ने वाला बयान, कहा- मैं नहीं चाहता कि ये लोग आकर...

एडिलेड जीतने के बाद Mohamme Siraj-Travis Head विवाद में कूदे पैट कमिंस, बोले- मुझे चिंता है कि...