एशिया कप 2025 से पहले शुभमन गिल इस टूर्नामेंट से हुए बाहर! जानिये अब कौन बनेगा टीम का कप्तान ?

एशिया कप 2025 से पहले शुभमन गिल इस टूर्नामेंट से हुए बाहर! जानिये अब कौन बनेगा टीम का कप्तान ?
मैच के दौरान फील्डिंग सेट करते शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल दलीप ट्रॉफी से बाहर 

नॉर्थ जोंन की टीम को लगा झटका

शुभमन गिल की उपकप्तानी वाली टीम इंडिया अगले माह एशिया कप 2025 खेलती नजर आएगी. जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच भी होने वाले टी20 मुकाबले को हरी झंडी मिल गई है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में शुभमन गिल को उपकप्तान चुना गया. जबकि श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी जगह नहीं बना सके. इस बीच 28 अगस्त से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी को लेकर अब बड़ी रिपोर्ट सामने आई कि शुभमन गिल अब इसका हिस्सा नहीं होंगे.

गिल की जगह कौन होगा कप्तान ?

अब शुभमन गिल अगर नॉर्थ जोंन की कप्तानी नहीं करते हैं तो फिर उनकी जगह अंकित कुर को नॉर्थ जोंन का कप्तान बनाया जा सकता है. दलीप ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले 28 अगस्त से शुरू होंगे. अगर टीम जीती तो फिर चार सितंबर को सेमीफाइनल और 14 सितंबर से फाइनल खेला जाना है. वहीं एशिया कप की शुरुआत नौ सितंबर से होगी और 28 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा. नॉर्थ जोन का पहला मुकाबला ईस्ट जोन से बीसीसीआई के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में होगा.

नॉर्थ जोन की टीम :- शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उपकप्तान), आयुष बडोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत सिन्धु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी, कन्हैया वधावन.

(स्टैंडबाय : शुभम अरोड़ा (विकेटकीपर), जसकरनवीर सिंह पॉल, रवि चौहान, आबिद मुश्ताक, निशंक बिड़ला, उमर नज़ीर, दिवेश शर्मा)