जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने बड़ा बयान दिया है. सिकंदर रजा फिलहाल ILT20 खेल रहे हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी ने कहा है कि उन्हें मनोरंजन के मामले में आईपीएल से ज्यादा बेहतर पाकिस्तान सुपर लीग लगती है. सिकंदर रजा को इस साल आईपीएल नीलामी में किसी फ्रेंचाइज ने नहीं खरीदा. इसपर इस खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें कोई दुख नहीं है कि वो इस साल का आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में रजा ने ये बयान दिया.
पीएसएल में मुझे ज्यादा मजा आता है
रजा से जब पाकिस्तान सुपर लीग और इंडियन प्रीमियर लीग की तुलना पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मुझे पीएसएल में ज्यादा मजा आता है. ये आईपीएल के मुकाबले ज्यादा मनोरंजन करता है. आईपीएल नीलामी में न बिकने पर जब रजा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मुझे बुरा नहीं लग रहा है. मुझे पूरा विश्वास है. जो होना होता है वो होकर रहता है. अगर आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और फिर टूर्नामेंट में नहीं खेल पाते हैं तो आप वापस जाकर फिर मेहनत करते हैं और मैं भी ऐसा ही करूंगा.
हम टी20 की नई टीम बनाना चाहते हैं
रजा ने यहां जिम्बाब्वे क्रिकेट को लेकर भी बड़ा बयान दिया है और कहा है कि वो नए टैलेंट को टीम के भीतर शामिल करने की प्लानिंग कर रहे हैं. रजा ने कहा कि हम टीम को फिर से बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हम तीनों ही फॉर्मेट में अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं. सीनियर खिलाड़ी वनडे, टेस्ट में लंबे समय तक रहेंगे. जबकि टी20 में हम नई टीम बनाना चाहते हैं.
रजा टी20 में धांसू ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते हैं. रजा का आईपीएल सफर पंजाब किंग्स के साथ साल 2023 में शुरू हुआ था. अपने पहले आईपीएल सीजन में स्पिन ऑलराउंडर ने पंजाब के लिए 7 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक के साथ कुल 139 रन ठोके थे. वहीं 3 विकेट भी लिए थे. साल 2024 आईपीएल में उन्हें सिर्फ 2 मुकाबले खेलने को मिले और बीच में ही टूर्नामेंट छोड़ देश के लिए खेलने के लिए चले गए.
बता दें कि सिकंदर ने दुनिया की हर टी20 लीग्स में हिस्सा लिया है. इसमें टी20 ब्लास्ट, पाकिस्तान सुपर लीग, इंटरनेशनल लीग टी20, कैरेबियन प्रीमियर लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग और लंबा प्रीमियर लीग शामिल है. अब तक इस खिलाड़ी ने 265 टी20 खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 25.40 की औसत के साथ कुल 5436 रन बनाए हैं. सवहीं 7.32 की इकॉनमी के साथ कुल 160 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें:
'उन्होंने मुझसे कहा था कि मेरी वजह से टीम को हार मिली', गुजरात टाइटंस के बैटर का मालिक पर बड़ा आरोप