स्मृति मांधना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में कमाल कर दिया है. इस बल्लेबाज ने मैच में 47 गेंदों पर 77 रन ठोक दिए. अपनी पारी में मांधना ने 13 चौके और एक छक्का लगाया. मांधना ने पहले टी20 में 54, दूसरी में भी 54 और तीसरे में अब 77 रन ठोक टी20 सीरीज में फिफ्टी की हैट्रिक पूरी कर ली है. उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ 98 रन की साझेदारी की. जेमिमा ने 28 गेंद पर 39 रन ठोके.
मांधना की कमाल की पारी का ये नतीजा रहा कि टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर कुल 217 रन ठोक दिए. इस तरह भारत ने वीमेंस टी20 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. इससे पहले टीम ने यूएई के खिलाफ 5 विकेट गंवा कुल 201 रन ठोके थे.
रिचा ने भी रचा इतिहास
भारत की ऋचा घोष ने भी कमाल किया और महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक लगाया. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऋचा ने महज 18 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की और सोफी डिवाइन और फीबे लिचफील्ड के रिकॉर्ड की बराबरी की. रिचा ने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए. ऋचा ने स्मृति मांधना का रिकॉर्ड तोड़ते हुए महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गईं. मांधना ने करीब 5 साल तक यह रिकॉर्ड अपने नाम रखा था. उन्होंने फरवरी 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 गेंदों में अर्धशतक बनाया था.
मांधना के नाम 6 बड़े रिकॉर्ड
193 - स्मृति मांधना ने द्विपक्षीय टी20 सीरीज में किसी भारतीय महिला द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने तीन मैचों में 64.33 की औसत से 193 रन बनाए. मांधना ने मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने फरवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 192 रन बनाए थे.
763 - स्मृति मांधना ने एक कैलेंडर साल में सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बनकर महिला टी20 में इतिहास रच दिया. इस साल 23 मैचों में मांधना ने 42.38 की औसत से 763 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 77 रहा. उन्होंने श्रीलंकाई कप्तान चमारी अथापथु का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इस साल 21 मैचों में 720 रन बनाए थे.
8 - स्मृति मांधना ने एक कैलेंडर साल में महिला टी20 में सबसे अधिक 50 से अधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने मिताली राज को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2018 में सात बार 50 से ज़्यादा रन बनाए थे.
30 – स्मृति मांधना ने महिला T20I में सबसे ज्यादा 50 प्लस रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने दिग्गज सूज़ी बेट्स को पीछे छोड़ा, जिनके नाम T20I में 50 या उससे ज़्यादा के 29 स्कोर हैं.
77 – स्मृति मांधना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ महिला T20I में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर बनाया. उन्होंने जनवरी 2023 में ईस्ट लंदन में महिला T20 विश्व कप के दौरान बनाए गए अपने 74 नाबाद रन को पीछे छोड़ा.
104 – स्मृति मांधना T20I में एक कैलेंडर साल में 100 या उससे ज्यादा चौके लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बनीं. उन्होंने हेली मैथ्यूज को पीछे छोड़ा, जिन्होंने पिछले साल 14 मैचों में 99 चौके लगाए थे.
ये भी पढ़ें: