भारत के 3D खिलाड़ी कहे जाने वाले विजय शंकर ने तोड़ी चुप्पी, तमिलनाडू से अलग होने पर कहा - मैं सिर्फ पानी पिलाने के लिए...

भारत के 3D खिलाड़ी कहे जाने वाले विजय शंकर ने तोड़ी चुप्पी, तमिलनाडू से अलग होने पर कहा - मैं सिर्फ पानी पिलाने के लिए...
विजय शंकर

Story Highlights:

विजय शंकर ने छोड़ा तमिलनाडू का साथ

विजय शंकर ने दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया के लिए साल 2019 के वर्ल्ड कप में बतौर 3D खिलाड़ी जगह बनाने वाले विजय शंकर ने अब अपने क्रिकेट करियर को लेकर एक बड़ा कदम उठाया. अभी तक तमिलनाडू से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले विजय शंकर ने आगामी घरेलू क्रिकेट सीजन के लिए अपनी होम टीम का साथ छोड़ दिया और अब उन्होंने त्रिपुरा से खेलने का फैसला किया है. इसके लिए विजय शंकर को तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) भी मिल गया है. जिसके बाद अब शंकर ने इस कदम को उठाने के पीछे का कारण भी बता दिया.

कभी-कभी जब आप मजबूर होकर कोई फैसला लेते हैं तो आपको आगे बढ़कर मौके तलाशने होंगे. मुझे लगता है कि मैं बढ़िया खेल रहा हूं और उससे भी जरूरी बात यह है कि मैं क्रिकेट खेलना चाहता हूं और बस बैठकर पानी नहीं पिलाना चाहता हूं. इतने सालों तक खेलने के बाद ये सब चीजें काफी मुश्किल हैं.

विजय शंकर ने आगे कहा,

पिछले साल तमिलनाडु से रणजी ट्रॉफी खेलते हुए मुझे पहले दो मैचों से बाहर कर दिया. इसके बाद मैंने वापसी की तो सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुझे आखिरी दो मैचों से बाहर कर दिया गया. इन सब चीजों के बाद ये सब काफी मुश्किल था और आपकी किसी न किसी मोड़ पर क्लीयर चीजें होने की जरूरत होती है. जिससे मुझे स्पष्टता मिली.

विजय शंकर भारत के लिए खेले 12 वनडे 

विजय शंकर की बात करें तो तमिलनाडू के लिए उन्होंने साल 2012 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. जिसके बाद से लेकर अभी तक उन्होंने तमिलनाडु के लिए 70 फर्स्ट क्लास मैचों में 43 विकेट लिए और 3702 रन बनाए. जबकि लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 106 मैचों में 2632 रन बनाए और 152 टी20 मैचों में 2454 रन बनाए. इसके अलावा भारत के लिए उनके नाम 12 वनडे में 223 रन और 4 विकेट हैं नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 101 रन दर्ज होने के साथ पांच विकेट दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें :-