हरभजन सिंह-श्रीसंत के थप्पड़ कांड का वीडियो 17 साल तक क्यों नहीं आया सामने ? हर्षा भोगले ने बताई अंदर की बात

हरभजन सिंह-श्रीसंत के थप्पड़ कांड का वीडियो 17 साल तक क्यों नहीं आया सामने ? हर्षा भोगले ने बताई अंदर की बात
हर्षा भोगले, हरभजन सिंह और श्रीसंत

Story Highlights:

17 साल बाद थप्पड़ कांड का वीडियो आया सामने

हरभजन सिंह और श्रीसंत के मामले पर हर्षा भोगले का बड़ा बयान

आईपीएल का आगाज साल 2008 में हुआ और उसके बाद से ये लीग दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करते हुए इस समय दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग बन चुकी है. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के तमाम खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा बनना चाहते हैं. इस लीग से जहां खिलाड़ी नाम बनाते हैं तो कई विवाद भी होते हैं. जिसके पहले ही सीजन में साल 2008 में हरभजन सिंह और श्रीसंत का थप्पड़ कांड काफी चर्चा का विषय बना था. जिसका वीडियो आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी ने 17 साल बाद जारी किया तो सोशल मीडिया में हंगामाँ मचा हुआ है.

हर्षा भोगले ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा,

सबसे बड़ी और दिलचस्प बात ये है कि हरभजन-श्रीसंत का वीडियो करीब 17 साल बाद सामने आया है. हम सभी में बहुत ही कम लोग ने इसे देखा और वादा किया गया था कि इस वीडियो को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा. क्योंकि आईपीएल का पहला साल था और ये उसके लिए अच्छी खबर नहीं थी.

श्रीसंत की पत्नी ने ललित मोदी को सुनाया

हालांकि आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी शायद 17 साल के लंबे समय बाद अपना वादा भूल गए और उन्होंने इस वीडियो को जारी कर दिया. जिस पर श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने आपत्ति जताते हुए इन्स्टाग्राम पर लिखा कि ललित मोदी और माइकल क्लार्क थोड़ी तो शर्म कर लो और आप लोग इंसान हैं कि नहीं. सिर्फ सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए आप साल 2008 के मामले को घसीट रहे हैं. श्रीसंत और हरभजन इस किस्से से पहले ही बहुत आगे बढ़ चुके हैं. वो दोनों अब स्कूल जाने वाले बच्चों के पिता हैं और फिर भी अप पुराने जख्मों को खोदने में लगे हुए हैं. ये बेहद घिनौना, निंदनीय और अमानवीय है.

ये भी पढ़ें :-