देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) का रोमांच जारी है. इसका नॉकआउट यानि प्लेऑफ का मुकाबला साउथ दिल्ली और वेस्ट दिली की बीच खेला जा रहा था. तभी वेस्ट दिल्ली से बैटिंग करने वाले धाकड़ बल्लेबाज नितीश राणा का पंगा साउथ दिल्ली के स्पिनर दिग्वेश राठी से हो गया. जिसके चलते दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़े तो बाकी खिलाड़ियों ने बीच में कूद कर मामले को ठंडा किया. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
नितीश राणा ने शतक से दिलाई जीत
वहीं मैच की बात करें तो 202 रन के लक्ष्य के जवाब में कप्तान नितीश राणा का जहां राठी से पंगा हुआ तो उनका बल्ला भी जमकर गरजा. राणा ने 55 गेंद में आठ चौके और 15 छक्के से 134 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे उनकी टीम वेस्ट दिल्ली ने 17.1 ओवर में ही 202 रन सिर्फ तीन विकेट के नुकसान पर बनाकर जीत हासिल कर ली. इसके चलते दिग्वेश राठी वाली साउथ दिल्ली जहां बाहर हो गई तो राणा वाली वेस्ट दिल्ली ने क्वालीफायर-2 में जगह बना ली. अब उसका सामना ईस्ट दिल्ली से 30 अगस्त को होगा.
ये भी पढ़ें :-