आईपीएल 2025 सीजन में अगर किसी खिलाड़ी ने सबसे अधिक नाम बनाया तो इस रेस में वैभव सूर्यवंशी सबसे आगे हैं. महज 14 साल की उम्र में पहले तो वह नीलामी में करोड़पति बने. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स से सलामी बल्लेबाजी करते हुए शतक भी जड़ दिया. जिससे आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले वो पहले बैटर बन चुके हैं. इतना ही नहीं अंडर-19 टीम इंडिया से खेलते हुए वैभव ने इंग्लैंड में भी शतक जड़ा. बिहार के एक गांव से आने वाले वैभव को लेकर सुरेश रैना काफी उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि एक बिहारी अब पर भारी है.
वैभव सूर्यवंशी और उनका बेख़ौफ़ रवैया अलग है. आयुष म्हात्रे भी शानदार हैं लेकिन वैभव में एक्स-फैक्टर है. ऐसा टैलेंट दुर्लभ है. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड में शतक बनाया और आईपीएल में शतक बनाया था. ये चीज दिखाती है कि बिहार के एक खिलाड़ी ऐसा कर रहा है. एक बिहारी सब पर भारी है. कोई नहीं जानता था कि समस्तीपुर के गांव का एक लड़का आकर अपनी क्षमता दिखाएगा.
सुरेश रैना ने कहा,
बिहार के एक कोच थे जिन्होंने मुझे बताया कि उन्होंने उसका ध्यान रखा. ऐसे खिलाड़ी सदियों में एक बार आते हैं, चाहे वह ऋषभ पंत हों, वैभव सूर्यवंशी हों, या रिंकू सिंह... आयुष म्हात्रे, 17 साल की उम्र में, पहले मैच से ही [सीएसके के लिए], उन्होंने जो भी किया वो वाकई शानदार और कमाल था.
वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन
वैभव सूर्यवंशी की बात करें तो 14 साल के बिहार से आने वाले इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ की रकम देकर शामिल किया था. वैभव ने आईपीएल में धमाल मचाया और सात मैचों में 36 की औसत से 252 रन की पारी खेली. इस दौरान के शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा. वैभव इसके बाद अंडर-19 टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए और उन्होंने वहां पर भी एक शतक के साथ पांच मैच की सीरीज में 71 की औसत से 355 रन बनाए. अब वैभव अपने बल्ले के दमपर जल्द से जल्द टीम इंडिया में जगह बनाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-