दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग बन चुकी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18 साल के इतिहास में कई राज और विवाद दबे हुए हैं. इसमें से एक राज तब खुला जब आईपीएल के फाउंडर रहे ललित मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल क्लार्क के साथ बियॉन्ड 23 पॉडकास्ट में हरभजन सिंह और श्रीसंत के थप्पड़ कांड का वीडियो 17 साल बाद जारी कर दिया. ये वीडियो जैसे ही सामने आया तो आग की तरह फ़ैल गया. जिसके चलते श्रीसंत की पत्नी भड़क उठी और उन्होंने लालिल मोदी को जमकर कोसा.
ललित मोदी और माइकल क्लार्क थोड़ी तो शर्म कर लो और आप लोग इंसान हैं कि नहीं. सिर्फ सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए आप साल 2008 के मामले को घसीट रहे हैं. श्रीसंत और हरभजन इस किस्से से पहले ही बहुत आगे बढ़ चुके हैं. वो दोनों अब स्कूल जाने वाले बच्चों के पिता हैं और फिर भी अप पुराने जख्मों को खोदने में लगे हुए हैं. ये बेहद घिनौना, निंदनीय और अमानवीय है.
जम्मू कश्मीर के बॉलर ने दलीप ट्रॉफी में 4 गेंद में 4 विकेट लेकर मचाया तहलका, रियान पराग की टीम की उड़ाई धज्जियां
हरभजन सिंह पर लगा था बैन और इसके लिए उन्हें बेहद अफसोस
श्रीसंत को मैच के बाद थप्पड़ मारने के चलते हरभजन सिंह को पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया था. जबकि उन पर पांच वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों का भी बैन लगा था. हरभजन सिंह को इस बात हमेशा से पछतावा रहा है. हरभजन सिंह ने कई बार बड़े मंच पर इस बात को माना कि श्रीसंत की बेटी ने एक बात ऐसी कही जो आज भी परेशान करती है कि मैं आपसे बात नहीं करना चाहती और आपने मेरे पापा को मारा था. भज्जी का मानना है कि वो श्रीसंत की बेटी की नजरों में एक बुरे इंसान हैं और अपनी इमेज को सुधारना चाहते हैं. भज्जी ने हाल ही में अश्विन के साथ यूट्यूब चैनल पर कहा था कि अतीत में जाने का मौका मिले तो वह सिर्फ इस घटना को सुधारना चाहते हैं.
6 गेंद और 10 रन की लड़ाई में श्रीलंका ने मारी बाजी, मुंबई इंडियंस में रहे बॉलर ने आखिरी ओवर में हैट्रिक लेकर सिकंदर की मेहनत पर फेरा पानी