'आपको पहले भगवान मानते हैं और फिर तोड़ देते हैं', रोहित शर्मा ने जब बताई थी भारतीय क्रिकेट की सच्चाई, VIDEO हुआ था खूब वायरल

'आपको पहले भगवान मानते हैं और फिर तोड़ देते हैं', रोहित शर्मा ने जब बताई थी भारतीय क्रिकेट की सच्चाई, VIDEO हुआ था खूब वायरल
मैच के दौरान रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है

इस वीडियो में रोहित ने कहा था कि कई बार फैंस आपको भगवान बना देते हैं

वहीं कई बार फैंस आपको बुरी तरह तोड़ देते हैं

भारत में क्रिकेट को एक धर्म की तरह देखा जाता है. लाखों फैंस इस खेल को फॉलो करते हैं. जब टीम अच्छा करती है या खिलाड़ी धूम मचाते हैं तो हर जगह इसकी चर्चा होती है. लेकिन यही खिलाड़ी जब रन नहीं बनाते और संघर्ष करते हैं तो फैंस इनकी धज्जियां उड़ाते हैं और खूब ट्रोल करते हैं. जून 2024 में हर कोई रोहित शर्मा की तारीफ कर रहा था क्योंकि कप्तान ने टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाया था. लेकिन 6 महीने बाद अब रोहित शर्मा को ट्रोल किया जा रहा है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by R45EDITS._ (@_.r45edits._)

इस दौरान रोहित शर्मा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जहां ओपनर बैटर को भारतीय क्रिकेट फैंस की असलियत बताते हुए देखा गया. रोहित शर्मा ने इस वीडियो में कहा कि कैसे उन्हें फैंस का रिएक्शन झेलना पड़ता है. वहीं कई बार फैंस इस हद तक ट्रोल करते हैं कि जिसकी कोई लिमिट नहीं. 

मई 2024 में दुबई आई 103.8 एफएम पर बात करते हुए रोहित ने कहा था कि, वो फैंस की तारीफ और आलोचना दोनों सुनते हैं. रोहित ने कहा था कि, जब आप भारत में एक क्रिकेटर के तौर पर साइन करते हैं तब आपको पता होना चाहिए कि आपको काफी चीजें झेलनी होंगी. कई बार आपको वो भगवान बनाएंगे लेकिन कई बार चीजें आपके खिलाफ नहीं जाएंगी. ये आपको तोड़कर रख देती हैं.

बता दें कि 37 साल का ये बल्लेबाज अभी भी टीम का कप्तान है जहां टीम को अगली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है. तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होगी और रोहित इस टीम की कप्तानी करेंगे. 

'जब तक राहुल द्रविड़ थे तब तक सबकुछ ठीक था', दिग्गज भारतीय स्पिनर का हमला, टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर हेड कोच को लपेटा

'भले ही वह खुद को बड़े सुपरस्‍टार मानते हो, मगर...', विराट कोहली-रोहित शर्मा की फॉर्म पर भड़का भारतीय दिग्‍गज, कहा- बुमराह नहीं होते तो टीम इंडिया का सूपड़ा साफ हो जाता