Vijay Hazare Trophy: करुण नायर की बवाल बल्लेबाजी ने विदर्भ को पहली बार फाइनल में पहुंचाया, सेमीफाइनल में ऋतुराज गायकवाड़ की महाराष्ट्र को 69 रनों से पीटा

Vijay Hazare Trophy: करुण नायर की बवाल बल्लेबाजी ने विदर्भ को पहली बार फाइनल में पहुंचाया, सेमीफाइनल में ऋतुराज गायकवाड़ की महाराष्ट्र को 69 रनों से पीटा
विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने के बाद करुण नायर का रिएक्शन

Story Highlights:

विदर्भ की टीम पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है

टीम ने सेमीफाइनल को महाराष्ट्र को 69 रनों से हराया

जीत के हीरो कप्तान करुण नायर रहे

दो शतक और 224 रन की ओपनिंग साझेदारी, विदर्भ के कप्तान करुण नायर की 44 गेंदों पर खेली गई 88 रन की पारी के आगे फीकी पड़ गई. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के लगाए जिसका नतीजा ये रहा कि विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में विदर्भ की टीम ने महाराष्ट्र को 69 रन से हराकर पहली बार फाइनल में एंट्री कर ली है. विदर्भ की तरफ से जीत की नींव टीम के ओपनर ध्रुव शोरे और यश राठौड़ ने रखी. 

फेल रहे महाराष्ट्र के बल्लेबाज

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋतुराज गायकवाड़ की टीम ने पूरी कोशिश की लेकिन वो इसे हासिल नहीं कर सके. टीम के कप्तान गायकवाड़ का जितेश ने धांसू कैच पकड़ा. इसके बाद अर्शिन कुलकर्नी और अंकित बावने के बीच चौथे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी हुई. लेकिन इसके बाद महाराष्ट्र की टीम ज्यादा खास नहीं कर पाई. कुलकर्नी ने अपनी पारी में 101 गेंदों पर 90 रन ठोके और बावने ने 50 रन बनाए. वहीं निखिल नायक ने 49 रन ठोके. इसके अलावा और कोई कुछ खास नहीं कर पाया और 50 ओवरों में पूरी टीम 7 विकेट गंवा सिर्फ 311 रन ही बना पाई.

विदर्भ की तरफ से दर्शन नालकंडे ने 3, नचिकेत भूटे ने 3 विकेट लिए. 

करुण का करिश्मा

बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इस खिलाड़ी ने 8 मैच की 7 पारियों में 752 की औसत से 752 रन बनाए हैं. इस दौरान नायर की स्ट्राइक रेट 125.96 की है. टूर्नामेंट में कुल 5 शतक लगाए हैं. वहीं पिछली 7 पारियों में उन्होंने 7 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है. वो पिछली 7 पारियों में एक बार ही आउट हुए हैं. 

Exclusive : टीम इंडिया के लिए जारी की गई नई गाइडलाइंस, डोमेस्टिक क्रिकेट अनिवार्य करने से लेकर फैमिली और सामान को लेकर बनाए सख्त नियम, जानें हर डिटेल

बड़ी खबर : टीम इंडिया के लिए BCCI ने किया सख्त पॉलिसी का ऐलान, सेलेक्शन के लिए बनाया ये नियम, जानें Exclusive डिटेल