विजय मर्चेंट ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी बैटिंग से बवाल काट दिया है. रविवार से शुरू हुए मुकाबलों में यूपी, मध्यप्रदेश और राजस्थान के बल्लेबाजों ने कमाल कर दिया. इसमें सबसे ज्यादा चर्चे ओपनर्स के रहे. तीन भारतीय ओपनर्स में से दो ने दोहरे शतक और एक ने तिहरा शतक ठोका. इसमें राजस्थान के ओपनर शिफान खान ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ 242 गेंदों पर 250 रन की पारी खेली. वहीं मध्यप्रदेश के ओपनर और कप्तान यशबर्धन सिंह चौहान ने 218 गेंदों पर नाबाद 302 रन बनाए. इसके अलाला यूपी की तरफ से खेलते हुए ओपनर शांतनु सिंह ने मणिपुर के खिलाफ 123 गेंदों पर 270 रन ठोके.
यशबर्धन का तिहरा शतक
मध्यप्रदेश के यशबर्धन की पारी की बात करें तो इस बल्लेबाज मेघालय के खिलाफ तिहरा शतक ठोका. ऐसे में ये खिलाड़ी पहली गेंद से ही मेघालय के गेंदबाजों को ये संकेत दे चुका था कि आज वो रुकने वाले नहीं हैं और सिर्फ अटैक करेंगे. ऐसे में टीम का पहला विकेट 5 रन पर गिरा जब आरव मसीह बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद कुशाग्र नागर ने 49 रन ठोके और कप्तान का साथ दिया. विकेटकीपर बल्लेबाज करण तोमर सस्ते में सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं कनिष्क गौतम ने अर्धशतक ठोका.
यशबर्धन अंत में तक दूसरे छोर पर डटे रहे और तेजी से रन बटोरते चले गए. इस बल्लेबाज ने अंत ने 218 गेंदों पर नाबाद 302 रनों की पारी खेली दी. यशबर्धन ने 53 सिंगल लिए, 18 डबल्स लिए, 1 ट्रिपल लिया और 48 चौके और 3 छक्कों के साथ अपनी पारी पूरी की. यशबर्धन को आउट करने के लिए मेघालय की टीम ने दूसरे छोर से कुल 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन कोई भी गेंदबाज इस बल्लेबाज का विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाया. ऐसे में यशबर्धन तेजी से आगे बढ़ते गए. पहले उन्होंने शतक पूरा किया. फिर 150 और 200 रन बनाए और फिर 250 रन पूरे कर 300 रनों का आंकड़ा भी पार कर दिया.
शांतनु ने ठोके 270 रन
उत्तर प्रदेश के ओपनर शांतनु सिंह ने बल्ले से गर्दा उड़ा दिया. उन्होंने 123 गेंदों पर 270 रन ठोककर हाहाकार मचा दिया है. शांतनु ने अपनी तूफानी पारी में 9 गेंदबाजों को निशाना बनाया. उन्होंने 9 गेंदबाजों पर चौके छक्कों की बारिश कर दी. यूपी के लिए शांतनु के अलावा कुशाल यादव ने 64 गेंदों पर नॉटआउट 100 रन बनाए. शांतनु की बैटिंग की बात करें तो उन्होंने स्टेडियम के हर कोने में चौके छक्के लगाए. उन्होंने 219.51 की स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 29 चौके और 13 छक्के लगाए. शांतनु के तूफान को रोकने के लिए मणिपुर के 9 गेंदबाजों ने कोशिश की, मगर शांतनु ने हर एक गेंदबाज की धज्जियां उड़ा दी.
शिफान खान के 250 रन
राजस्थान के बल्लेबाज शिफान खान ने 242 गेंदों पर 250 रन ठोके. इस बल्लेबाज ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ ये स्कोर बनाया. अपनी पारी में शिफान ने 103.31 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. शिफान ने 28 चौके और 7 छक्के लगाए. इसका नतीजा ये रहा कि राजस्थान की टीम ने अपनी पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 456 रन बना पारी घोषित कर दी. राजस्थान के लिए आराध्य अग्रवाल ने भी शतक ठोका और 106 रन बनाए. इसके जवाब में जम्मू कश्मीर ने पहली पारी में 139 रन बनाए और फिर फॉलोऑन लिया. लेकिन दूसरी पारी में भी पूरी टीम 117 रन पर ढेर हो गई. इस तरह राजस्थान की टीम ने एक पारी और 200 रन से मुकाबला जीत लिया.
ये भी पढ़ें: