बड़ी खबर: वेस्टइंडीज को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाला दिग्गज क्रिकेटर बना तीनों फॉर्मेट का हेड कोच, सबसे बड़ा चैलेंज आया सामने

बड़ी खबर: वेस्टइंडीज को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाला दिग्गज क्रिकेटर बना तीनों फॉर्मेट का हेड कोच, सबसे बड़ा चैलेंज आया सामने
जीत के बाद जश्न मनाते डैरेन सैमी, क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो

Highlights:

डैरेन सैमी हर फॉर्मेट के कोच बन गए हैं

सैमी को क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बड़ी जिम्मेदारी दी है

सैमी के लिए सबसे बड़ा चैलेंज टेस्ट होगा

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है और डैरेन सैमी को टीम का हर फॉर्मेट का कोच बना दिया है. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने सोशल मीडिया के जरिए इसका ऐलान किया. डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइल्स बासकॉम्बे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सैमी टेस्ट टीम की जिम्मेदारी 1 अप्रैल 2025 से लेंगे और व्हाइट बॉल टीम को कोचिंग देना जारी रखेंगे. 

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने एंड्रे कोलो को रेड बॉल फॉर्मेट कोच को रिप्लेस किया है. सैमी की कप्तानी में टीम साल 2012 और 2016 का टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीत चुकी है. ऐसे में साल 2023 से ही व्हाइट बॉल टीम को बेहतर करने में लगे हुए हैं. ऐसे में सैमी के आने से टेस्ट टीम और ज्यादा मजबूत होगी.

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने सोशल मीडिया पर कहा कि, डैरेन सैमी 1 अप्रैल 2025 से सीनियर पुरुष टीम की सभी फॉर्मेट की कोचिंग संभालेंगे. बता दें कि सैमी पर हर क्रिकेटर और सपोर्ट स्टाफ को भरोसा है. वहीं मैनेजमेंट भी जानता है कि सैमी क्रिकेट से कितना प्यार करते हैं. ऐसे में सैमी ने मैनेजमेंट को पहली ही सबकुछ साफ कर दिया है. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ये फैसला इसलिए भी लिया क्योंकि पिछले कुछ समय से वेस्टइंडीज क्रिकेट लगातार संघर्ष कर रहा है. 

टेस्ट फॉर्मेट होगा सबसे बड़ा चैलेंज


बता दें कि एक कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर सैमी ने वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए काफी योगदान दिया है. सैमी वर्तमान में हेड कोच के रूप में सबसे अहम हैं और वो खेल को काफी करीब से जानते हैं. सैमी के पास कैरेबियाई क्रिकेट का काफी ज्ञान है. इसके अलावा उन्होंने हर देश में क्रिकेट खेला है और इसी अनुभव का इस्तेमाल वो टेस्ट टीम को मजबूत बनाने के लिए करेंगे. 

बता दें कि डैरेन सैमी ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ. आखिरी वनडे साल 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ और आखिरी टी20 साल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था.

ये भी पढ़ें: 

खूबसूरती के साथ ये महिला क्रिकेटर्स फिटनेस के मामले में विराट कोहली को देती हैं कड़ी टक्कर

बड़ी खबर: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच भारतीय तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, 80 मैच में चटकाए थे 248 विकेट, IPL में भी किया था कमाल