भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर 19 एशिया कप का फाइनल, मोबाइल और टीवी पर इस तरह उठा पाएंगे लाइव एक्शन का लुत्फ

भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर 19 एशिया कप का फाइनल, मोबाइल और टीवी पर इस तरह उठा पाएंगे लाइव एक्शन का लुत्फ
आयुय़ म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी

Highlights:

भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा फाइनल

अंडर 19 एशिया कप में टकराएंगी दोनों टीमें

बांग्लादेश डिफेंडिंग चैंपियन है

डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश की टीम अंडर 19 एशिया कप में भारत से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच 8 दिसंबर को फाइनल खेला जाना है. भारत की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच गंवाया था. लेकिन इसके बाद टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिर श्रीलंका को सेमीफाइनल में 7 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली. ऐसे में फैंस को बेसब्री से इस फाइनल का इंतजार है. दोनों टीमों के बीच फाइनल देखने के लिए हम आपके लिए लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी लेकर आए हैं.

भारत ने श्रीलंका को जिस मैच में हराया था उस मैच में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने कमाल किया था. इश बल्लेबाज ने 36 गेंद पर 67 रन ठोक आसानी से टीम को 175 रन के लक्ष्य का पीछा करवा दिया था. वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को चौंकाया था और फाइनल में जगह बनाई थी.

कहां खेला जाएगा अंडर 19 एशिया कप का फाइनल


भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप का फाइनल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 8 दिसंबर रविवार को खेला जाएगा. 

किसी टीवी चैनल पर होगा टेलीकास्ट?


दोनों टीमों के बीच ये फाइनल सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सुबह 10:15 बजे से होगा. 

मोबाइल पर कैसे देख पाएंगे लाइव?


मोबाइल पर देखने के लिए फैंस सोनी लिव ऐप का सहारा ले सकते हैं. 

दोनों टीमें:

भारत: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्धार्थ, मो. अमान (कप्तान), किरण चोरमले, प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगालिया, अनुराग कावड़े, हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार.

बांग्लादेश: अल फहद, अशरफुज्जमां बारेनावा, अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), देबाशीष सरकार देबा, फरीद हसन फैसल, इबल हसन इमोन, मारुफ मैधा, रफी उज्जमान रफी, रिफत बेग, रिज़ान होसन, साद इस्लाम रज़िन, समियुन बसीर रतुल, शिहाब जेम्स , ज़वाद अबरार.

ये भी पढ़ें:

 WPL Auction 2025: 15 दिसंबर को 120 खिलाड़ियों की लगेगी बोली, यहां जानें समय और खिलाड़ियों की पूरी सूची, 14 साल की क्रिकेटर भी लेगी हिस्सा

BGT Pink Ball Test: भारत जीत सकता है एडिलेड टेस्ट, अब तक इन दो टीमों ने मैच में पीछे रहने के बावजूद डे-नाइट मुकाबले में मारी है बाजी

IND vs AUS: हर्षित राणा की एडिलेड टेस्ट में धुलाई को भारतीय बॉलिंग कोच ने बताया सबक, कहा- अब उसे समझ आएगा कि...