इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान अपनी गेंदबाजी से सबका दिल जीता. सिराज ने पूरी सीरीज में 180 से अधिक ओवर फेंके और कुल 23 सबसे अधिक विकेट अपने नाम किये. अब इंग्लैंड से लौटने के बाद वह भारत के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी की पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम में नजर आए. जहां उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया.
सर , जब आपने साल 1983 वर्ल्ड कप जीता था तो हम लोग पैदा भी नहीं हुए थे. आपकी कहानी सच में हौसला बढ़ा देने वाली है. मैंने कई खिलाड़ियों से सुना है कि विकेट के पीछे आपके रिफ्लेक्सेस कमाल के थे और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सब कुछ देने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया.
सिराज से फिर बाद में किरमानी ने कहा,
आपने इंग्लैंड में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और आपको बधाई. आपने देश को गौरव प्रदान किया और आपकी आक्रामकता एकदम दिल से थी. मेरी कामना है कि आपको हर तरह की सफलता मिले.
वहीं इस कार्यक्रम में मौजूद मोहम्मद अजहरुद्दीन ने किरमानी की तारीफ़ में कहा,