बड़ा खुलासा: संजू सैमसन को केरल की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं किया शामिल, ये वजह आई सामने

बड़ा खुलासा: संजू सैमसन को केरल की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं किया शामिल, ये वजह आई सामने
ट्रेनिंग सेशन के दौरान संजू सैमसन

Highlights:

संजू सैमसन का नाम केरल की टीम से गायब है

संजू क्यों बाहर हुए ये अब तक पता नहीं चल पाया है

संजू को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने खुद ही बाहर रहने का फैसला किया

विजय हजारे ट्रॉफी की टीमों का ऐलान हो चुका है. ये 50 ओवर टूर्नामेंट है जिसमें कई बड़े सितारे खेलेंगे. इस दौरान सभी की नजरें केरल की टीम पर थीं क्योंकि इसके साथ संजू सैमसन का नाम जुड़ा है. टी20 में टीम इंडिया के लिए धमाका करने वाले सैमसन इस बार केरल की टीम से बाहर हैं. इस बल्लेबाज का नाम जैसे ही टीम में नहीं आया फैंस पूरी तरह चौंक गए. फैंस को अब तक ये समझ नहीं आया है कि आखिर सैमसन को क्यों नहीं रखा गया. 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार केरल क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने इस मामले पर कोई सटीक जवाब नहीं दिया. उन्होंने यही कोई कारण नहीं बताया कि आखिर सैमसन को केरल की टीम में क्यों नहीं रखा गया है. ऑफिशियल ने कहा कि सैमसन ने खुद ही टूर्नामेंट से बाहर रहने का फैसला किया है. ऐसे में ये साफ नहीं हो पाया है कि विकेटकीपर बैटर लीग के आगे के मैचों में केरल की टीम के लिए खेलेगा या नहीं. 

विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 21 दिसंबर से होगी जो 5 जनवरी तक चलेगी. ऐसे में फाइनल 18 जनवरी को खेला जाएगा. केरल की टीम बंगाल, त्रिपुरा, मध्यप्रदेश, दिल्ली, बड़ौदा और बिहार के साथ ग्रुप ई में है. ग्रुप ई के सभी मैच हैदराबाद में खेले जाएंगे. 

केरल के लिए आखिरी बार संजू ने कब खेला था?

संजू सैमसन ने आखिरी बार हाल ही में संपन्न हुए सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में केरल के लिए खेला था. वह टीम के कप्तान थे. उन्होंने सर्विसेज के खिलाफ शानदार 75 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने अपनी अगली चार पारियों में 61 रन बनाए, क्योंकि केरल अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा और नॉकआउट चरणों के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा. संजू सैमसन के अलावा, सचिन बेबी केरल की टीम से गायब एक और बड़ा नाम है. सैमसन की अनुपस्थिति में, सलमान निज़ार को कप्तान बनाया गया.

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम सलमान निज़ार (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, शॉन रोजर, आनंद कृष्णन, कृष्ण प्रसाद, ए इमरान, जलज सक्सेना, ए सरवटे, सिजोमन जे, बसिल थम्पी, बसिल एनपी, निधीश एमटी, एडेन टॉम, शराफुद्दीन, ए स्कारिया, विश्वेश्वर, वैसाख चंद्रन, अजनास एम (विकेट कीपर).

ये भी पढ़ें: 

विराट कोहली और रोहित शर्मा पर अकेले भारी पड़ रहा है ये भारतीय बल्लेबाज, सुनील गावस्कर बोले- उसे पता है कि...

Gabba Test: बुमराह- आकाशदीप की की बैटिंग देख ऑस्ट्रेलियाई कोच ने पहले ही मान ली हार, कहा- अब तो..

IND vs AUS: भारत की लाज बचाएगा मौसम? 5वें दिन बारिश होगी या धूप देगी ऑस्ट्रेलिया का साथ, जानें वेदर रिपोर्ट