WI vs AUS : वेस्टइंडीज दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज टिम डेविड ने 37 गेंद में सेंचुरी उड़ा दी. इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. टिम डेविड ने 37 गेंद में 11 छक्के और छह चौके लगाये, जिससे 102 रन की नाबाद पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को 215 रन के चेज में 17वें ओवर में ही जीत दिला दी. जिसके बाद टिम डेविड ने बड़ा खुलासा किया और बताया कि ये शतक आंद्रे रसेल के बल्ले से आया है.
मैं एक साल से ड्रे रस (आंद्रे रसेल) का बल्ला अपने साथ रख रहा हूं और मुझे लगा कि अब इसे इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा समय आ गया है. मैंने पावर हिटिंग पर काफ़ी काम किया है, लेकिन अब मैं अपने शॉट सेक्शन पर काम कर रहा हूं.
ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज
वहीं मैच की बात करे तो वेस्टइंडीज के लिए तीसरे टी20 मैच में शाई हॉप ने शानदार 102 रनों की शतकीय पारी खेली. जिससे वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 214 रन का विशाल टोटल बनाय. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर पांच पर आने वाले टिम डेविड का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 37 गेंद में 11 छक्के से 102 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को 16.1 ओवर में मैच जिता दिया. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छह विकेट में जीत हासिल करने के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें :-