ब्रिसबेन में महिला टीम इंडिया को मिली करारी हार, ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से जीता एकमात्र टेस्ट

ब्रिसबेन में महिला टीम इंडिया को मिली करारी हार, ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से जीता एकमात्र टेस्ट
शेफाली वर्मा

Story Highlights:

महिला टीम इंडिया को मिली हार

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम हारी आखिरी मैच

महिला टीम इंडिया की 'ए' टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलयाई दौरे पर थी. जहां खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में इंडिया ए की महिला टीम के लिए शेफाली वर्मा और राघवी बिष्ट का बल्ला ही ब्रिसबेन के मैदान में चला. जिसके चलते महिला इंडिया ए टीम को ऑस्ट्रेलिया ए टीम के सामने एकमात्र टेस्ट मैच में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के लिए सिनाना जिंजर ने शतक जड़ा. जिससे 281 रन के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आसानी से हासिल करते हुए चार दिवसीय मैच के अंतिम दिन जीत दर्ज कर ली. इसके साथ ही इंडिया ए का ऑस्ट्रेलियाई दौरा भी समाप्त हो गया.

281 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल किया

इंडिया ए की टीम के लिए दूसरी पारी में शेफाली वर्मा ने 58 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 52 रन की पारी खेली. उनके अलावा दूसरी पारी में भी राघवी बिष्ट का बल्ला गरजा और उन्होंने 119 गेंद में 13 चौके से 86 रन बनाए. जिसके चलते इंडिया ए की टीम दूसरी पारी में 286 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच विकेट हॉल एमी एडगर ने लिया. भारत की पारी को जल्दी समेटने से ऑस्ट्रेलिया ए की टीम को 281 रन का टारगेट मिला और उसने एनिका (72 रन नाबाद), राचेल (64) और मैडी (68) की फिफ्टी से आसानी से चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एकमात्र टेस्ट में छह विकेट से जीत हासिल कर ली. वहीं ऑस्ट्रेलयाई दौरे पर इंडिया ए की टीम ने टी20 सीरीज जीती तो वनडे और टेस्ट में हार मिली.

ये भी पढ़ें :- 

ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन ने शतक उड़ाकर रचा इतिहास, 54 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के लिए हुआ ये करिश्मा

चेतेश्वर पुजारा ने लिया संन्यास तो टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और युवराज सिंह ने दी बधाई! कहा - वो तूफ़ान के आगे...