धोनी को सालों से दोष देते आ रहे योगराज सिंह ने अब लिया यू टर्न, कहा- एमएस की सबसे अच्छी बात...

धोनी को सालों से दोष देते आ रहे योगराज सिंह ने अब लिया यू टर्न, कहा- एमएस की सबसे अच्छी बात...
एमएस धोनी और योगराज सिंह

Story Highlights:

योगराज सिंह ने एमएस धोनी की तारीफ की है

योगराज ने कहा कि धोनी निडर हैं

योगराज ने पहली बार धोनी की तारीफ की है

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर शुरुआत से ही हमला बोलते आ रहे हैं. इस बीच उन्होंने अब धोनी को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिसे सुन लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है. योगराज ने एमएस धोनी की पहली बार तारीफ की है. अनफिल्टर्ड विद समधीश के साथ इंटरव्यू में उन्होंने ये सारी चीजें कहीं हैं और धोनी को निडर बताया है. 

धोनी निडर खिलाड़ी हैं: योगराज

योगराज ने इस इंटरव्यू में कहा कि, मुझे धोनी काफी मोटिवेटेड कप्तान लगते हैं जो लोगों को ये बताते हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं. धोनी की सबसे अच्छी बात ये है कि वो विकेट देखकर गेंदबाजों को ये बता देते थे कि उन्हें कहां गेंद फेंकनी हैं. धोनी की मुझे सबसे अच्छी बात ये लगती है कि वो निडर इंसान थे. अगर आप उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान याद करेंगे तो मिचेल जॉनसन की गेंद उनके ग्रिल पर लग गई थी लेकिन वो बिल्कुल हिले नहीं. इसकी अगली गेंद पर उन्होंने उस गेंदबाज को छक्का मारा. ऐसे लोग काफी कम होते हैं. 

साल 2024 में जी के साथ एक इंटरव्यू में योगराज ने कहा था कि वो कभी भी एमएस धोनी को माफ नहीं करेंगे. योगराज ने इस दौरान धोनी को उनके बेटे के रिटायरमेंट के लिए दोषी बताया था. उस दौरान योगराज ने कहा था कि मैं धोनी को कभी नहीं माफ करूंगा. उन्हें अपना आईने में देखना चाहिए. वो बेगद बड़े क्रिकेटर हैं. लेकिन जो उन्होंने मेरे बेटे के साथ किया वो सारी चीजें अब बाहर आ रही हैं. मैं उन्हें जिंदगी में कभी माफ नहीं करूंगा. 

उन्होंने आगे कहा था कि मैंने अपनी जिंदगी में दो चीजें की हैं. पहले मैंने कभी किसी को माफ नहीं किया जिन्होंने मेरे साथ गलत किया है और दूसरा मैंने कभी किसी को गले नहीं लगाया जिन्होंने मेरे परिवार और बच्चों के साथ बुरा किया है. योगराज ने इस दौरान ये भी कहा था कि कैंसर के बाद युवराज और साल खेल सकते थे लेकिन धोनी और विराट कोहली की वजह से उन्हें टीम से अलग कर दिया गया. 

IND vs IRE: भारतीय बल्लेबाज ने डेब्यू के 6 साल और 150 इंटरनेशनल मैच बाद ठोका करियर का पहला शतक, बनाया यह रिकॉर्ड फिर गिटार बजाकर मनाया जश्न

Champions Trophy 2025 : 5 भारतीय सितारे जो टी20 टीम इंडिया से भारत के चैंपियंस ट्रॉफी वाले स्क्वॉड में बना सकते हैं जगह, जानिए कौन-कौन है शामिल ?