टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर शुरुआत से ही हमला बोलते आ रहे हैं. इस बीच उन्होंने अब धोनी को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिसे सुन लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है. योगराज ने एमएस धोनी की पहली बार तारीफ की है. अनफिल्टर्ड विद समधीश के साथ इंटरव्यू में उन्होंने ये सारी चीजें कहीं हैं और धोनी को निडर बताया है.
66 साल के योगराज सिंह आज भी युवा क्रिकेटरों को ट्रेनिंग देते हैं. वो अपनी बेहतरीन पर्सनैलिटी के लिए जाने जाते हैं. योगराज शुरुआत से ही ये कहते आ रहे हैं कि वो कभी भी अपनी जिंदगी में धोनी को माफ नहीं करेंगे. लेकिन हाल में समधीश को दिए गए इंटरव्यू में योगराज ने कहा कि धोनी काफी चालाक क्रिकेटर थे और मैदान पर वो ऐसा करने के लिए जाने जाते थे.
धोनी निडर खिलाड़ी हैं: योगराज
योगराज ने इस इंटरव्यू में कहा कि, मुझे धोनी काफी मोटिवेटेड कप्तान लगते हैं जो लोगों को ये बताते हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं. धोनी की सबसे अच्छी बात ये है कि वो विकेट देखकर गेंदबाजों को ये बता देते थे कि उन्हें कहां गेंद फेंकनी हैं. धोनी की मुझे सबसे अच्छी बात ये लगती है कि वो निडर इंसान थे. अगर आप उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान याद करेंगे तो मिचेल जॉनसन की गेंद उनके ग्रिल पर लग गई थी लेकिन वो बिल्कुल हिले नहीं. इसकी अगली गेंद पर उन्होंने उस गेंदबाज को छक्का मारा. ऐसे लोग काफी कम होते हैं.
साल 2024 में जी के साथ एक इंटरव्यू में योगराज ने कहा था कि वो कभी भी एमएस धोनी को माफ नहीं करेंगे. योगराज ने इस दौरान धोनी को उनके बेटे के रिटायरमेंट के लिए दोषी बताया था. उस दौरान योगराज ने कहा था कि मैं धोनी को कभी नहीं माफ करूंगा. उन्हें अपना आईने में देखना चाहिए. वो बेगद बड़े क्रिकेटर हैं. लेकिन जो उन्होंने मेरे बेटे के साथ किया वो सारी चीजें अब बाहर आ रही हैं. मैं उन्हें जिंदगी में कभी माफ नहीं करूंगा.
उन्होंने आगे कहा था कि मैंने अपनी जिंदगी में दो चीजें की हैं. पहले मैंने कभी किसी को माफ नहीं किया जिन्होंने मेरे साथ गलत किया है और दूसरा मैंने कभी किसी को गले नहीं लगाया जिन्होंने मेरे परिवार और बच्चों के साथ बुरा किया है. योगराज ने इस दौरान ये भी कहा था कि कैंसर के बाद युवराज और साल खेल सकते थे लेकिन धोनी और विराट कोहली की वजह से उन्हें टीम से अलग कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: