EURO 2024: यूक्रेन ने जबरदस्‍त वापसी कर स्‍लोवाकिया को हराया, ठोकी अगले दौर की दावेदारी, जानें बाकी मैचों के नतीजे

EURO 2024:  यूक्रेन ने जबरदस्‍त वापसी कर स्‍लोवाकिया को हराया, ठोकी अगले दौर की दावेदारी, जानें बाकी मैचों के नतीजे
गोल की कोशिश करते स्‍लोवाकिया के इवान शरांज

Story Highlights:

EURO 2024: यूक्रेन ने स्‍लोवाकिया को हराया

EURO 2024: फ्रांस और नेदरलैंड्स के बीच गोलरहित ड्रॉ

यूक्रेन ने स्‍लोवाकिया के खिलाफ मुकाबले में पिछड़ने के बार जबरदस्‍त वापसी करके जीत हासिल कर ली है. इसी के याथ यूक्रेन ने यूरो कप के अगले देर के लिए अपनी  दावेदारी ठोक दी है. यूक्रेन ने यूरोपीय चैंपियनशिप 2024 फुटबॉल मुकाबले में एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए रोमन यारेमचुक के गोल की बदौलत स्लोवाकिया पर 2-1 से जीत हासिल कर खुद को अगले दौर की दावेदारी में बनाये रखा.

यूक्रेन की यह 2024 में चार मैचों में वापसी करते हुए तीसरी जीत है. सोमवार को रोमानिया से मिली 0-3 की हार के कारण खराब गोल अंतर से यूक्रेन की टीम मुश्किल में फंस गई थी. उसकी स्थिति खराब हो गई थी. एक और हार उसे बाहर होने की कगार पर भेज सकती थी, मगर यूक्रेन ने खुद को बचा लिया. 

यारेमचुक ने दागा विजयी गोल 

 

ऑस्ट्रिया की बड़ी जीत


एक अन्‍य मुकाबले में ऑस्ट्रिया ने पोलैंड को 3-1 के बड़े अंतर से हराया. ऑस्ट्रिया के लिए गेर्नोट ट्रोनर, क्रिस्टोफ़ बाउमगार्टनर और मार्को अर्नौटोविच ने गोल दागे, जबकि पोलैंड के लिए एकमात्र गोल 30वें मिनट में  क्रिज्‍सटॉफ पियाटेक ने दागा. एक अन्‍य मुकाबला ग्रुप डी में नेदरलैंड्स और फ्रांस का मुकाबला गोलरहित ड्रॉ रहा. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्‍कर चली. आखिरी मिनट तक दोनों टीमें गोल नहीं  कर पाई.  
 

ये भी पढ़ें :- 

पाकिस्‍तान पर जीत का जश्‍न मनाते हुए बस में गिरा कप्‍तान, अब T20 World Cup 2024 से हो सकता है बाहर

WI vs USA: मुश्किल से पहुंचा स्‍टेडियम, फिर मचाया कोहराम, वेस्‍टइंडीज की जीत के हीरो ने बताया मैच से पहले क्‍या हुआ था

IND vs BAN T20 World Cup 2024: क्‍या बारिश के कारण धुल जाएगा भारत-बांग्‍लादेश मैच? एंटीगा में छाए बादल, जानिए वेदर अपडेट