भारत (Indian Football Team) ने सैफ चैंपियनशिप 2023 (SAFF Championship 2023) का खिताब जीत लिया. सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फाइनल में कुवैत को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से मात दी. जीत के हीरो गोलकीपर गुरप्रीत संधू (Gurpreet Singh Sandhu)( रहे जिन्होंने पेनल्टी बचाते हुए भारत को चैंपियन बनाया. इसके साथ ही भारत नौवीं बार सैफ चैंपियनशिप का विजेता बन गया. दोनों टीमें तय समय और इंजरी व एक्स्ट्रा टाइम में 1-1 से बराबर रही थी. इसके बाद मुकाबला पेनल्टी में गया जहां भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत संधू फिर से दीवार बनकर खड़े हुए और जीत के नायक बने.
भारत इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा. उसने सबसे पहले पाकिस्तान को 4-0 से पीटा. फिर नेपाल को 2-0 से हराया. इसके बाद कुवैत से उसका ग्रुप स्टेज का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा. भारत ने सेमीफाइनल में लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया. भारत ने दोनों नॉकआउट मुकाबले पेनल्टी शूटआउट में ही अपने नाम किए और दोनों में गोलकीपर गुरप्रीत संधू हीरो रहे.
फाइनल में कैसे हुआ खेल
फाइनल में गोल का खाता कुवैत ने सबसे पहले खोला. 14वें मिनट में शबीब अल खलदी ने गोलकर कुवैत को 1-0 से आगे कर दिया. 24 मिनट बाद भारत ने लालियनजुआला छांगटे के गोल से बराबरी हासिल की. इसके बाद दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं हालांकि दोनों तरफ से पुरजोर कोशिश हुई. 90 मिनट के तय समय के बाद छह मिनट का इंजरी टाइम जोड़ा गया. इसमें भी कोई गोल नहीं हुआ. इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम रखा गया लेकिन 120 के खेल के बाद भी गोल की संख्या में बढ़ोत्तरी नहीं हुई. ऐसे में मैच पेनल्टी शूटआउट में गया.
इसमें भारत के कप्तान सुनील छेत्री ने सबसे पहले किक ली. भारत की तरफ से पेनल्टी में छेत्री, संदेश झींगन, लालियनजुआला छांगटे, सुभाशीष बोस और नाओरे महेश सिंह ने गोल किए. उदांता सिंह अपनी किक को गोल पोस्ट के ऊपर मार बैठे. कुवैत की ओर से मोहम्मद अब्दुल्ला दहम और खलीद अल इब्राहिम गोल नहीं कर पाए. इनमें दहम ने बॉल को गोल पोस्ट के ऊपर से मार दिया तो इब्राहिम की किक को संधू ने शानदार डाइव के जरिए बचाया.
ये भी पढ़ें
SAFF Championship: पाकिस्तान के बाद भारत और नेपाल के खिलाड़ियों में टकराव और धक्कामुक्की, देखिए Video
Offside: बदलने जा रहा है फुटबॉल, आर्सेनल के पूर्व कोच ने सुझाया आइडिया, जानें नए ऑफसाइड नियम के बारे में सबकुछ
SAFF Championship 2023: भारत- कुवैत मुकाबले में दूसरी बार भारतीय कोच के साथ हुआ ऐसा, खूब हुआ हंगामा, VIDEO