फीफा, फुटबॉल (Fifa Football) खेलने के तरीके में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. ये बदलाव फुटबॉल के नियम में होने वाला है. पिछले कुछ सालों से इसकी लगातार चर्चा हो रही है. ऐसे में कई रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि, इस नियम में जल्द ही बदलाव हो सकता है. नए नियम के आने के बाद एक अटैकिंग प्लेयर का पूरा शरीर डिफेंडर के आगे होना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो ऑफसाइड (Off Side) दिया जाएगा. बता दें कि इस नियम की अगर मैचों में एंट्री होती है तो ऑफसाइड में काफी ज्यादा कमी आ जाएगी.
अब तक ऑफसाइड नियम ये कहता है कि, अगर एक खिलाड़ी विरोधी टीम के खिलाड़ी से थोड़ा भी आगे है. चाहे वो एक इंच ही क्यों न हो तो उसे ऑफसाइड करार दिया जाएगा. साल 2022 कतर वर्ल्ड कप में हाल ही में सेमी ऑटोमेटेड ऑफसाइड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया था. यहां वीडियो असिस्टेंट रेफरी यानी की VAR की मदद ली जा रही थी और छोटी से छोटी कमी को भी पकड़ा जा रहा था. ऐसे में फैंस ये कह रहे थे कि इस तकनीक से खिलाड़ियों को थोड़ा बहुत होने वाला फायदा भी छीन लिया जा रहा था.
आर्सीन वेंगर के आइडिया पर लगेगी मुहर?
22 साल तक आर्सेनल के कोच रहने वाले आर्सीन वेंगर ने ये आइडिया सुझाया है और फिलहाल इसपर मुहर लगनी बाकी है. वेंगर वर्तमान में फीफा के ग्लोबल फुटबॉल डेवलपमेंट के चीफ हैं. ऐसे मे इसके पीछे वेंगर का ही आइडिया है.
साल 2020 के लॉरेस स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स में वेंगर ने कहा था कि, ऑफसाइड नियम को लेकर सबसे बड़ी दिक्कत VAR है. बेहद कम सेंटिमीटर से भी ऑफसाइड हो जाता है, एक नाक के चलते भी ऑफसाइड हो सकता है. ऐसे में इसमें जल्द ही बदलाव करने की जरूरत है.
इन तीन देशों में किया जाएगा टेस्ट
बता दें कि इस नियम को सबसे पहले नीदरलैंड्स, इटली और स्वीडन में टेस्ट किया जाएगा. स्वीडन में इसे पुरुष अंडर 21 और महिला अंडर 21 लीग्स में टेस्ट किया जाएगा. ऐसे में ये लीग और देश पहले ऐसे बनेंगे जहां पर नए ऑफसाइड नियम का इस्तेमाल किया जाएगा.
अगर सबकुछ सही जाता है तो नया ऑफसाइड नियम ऑफिशियल तौर पर फीफा और इंटनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन बोर्ड के जरिए रिलीज किया जाएगा.
फैंस का रिएक्शन वायरल
फुटबॉल फैंस इस नए नियम को लेकर अपना अलग अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कई फैंस ये कह रहे हैं कि, इस बदलाव का इंतजार काफी दिनों से हो रहा था. और अगर कोई खिलाड़ी गोल भी कर देता था तो बेहद कम अंतर से भी उसके गोल को सही ठहराया नहीं जाता था. वहीं कई फैंस का ये भी कहना है कि, इससे अटैकर को ज्यादा फायदा पहुंचेगा. और ये नियम आगे चलकर और फंसता चला जाएगा.
ये भी पढ़ें:
डेल स्टेन या आर अश्विन नहीं, डिविलियर्स ने इस भारतीय गेंदबाज को बताया सबसे खतरनाक, कहा- 'वो हार ही नहीं मानता'
Ashes 2023: पैट कमिंस ने की अंग्रेज पत्रकार की बोलती बंद, अंडरआर्म बॉलिंग पर पूछा सवाल, मिला करारा जवाब, VIDEO