SAFF Championship 2023: भारत- कुवैत मुकाबले में दूसरी बार भारतीय कोच के साथ हुआ ऐसा, खूब हुआ हंगामा, VIDEO

SAFF Championship 2023: भारत- कुवैत मुकाबले में दूसरी बार भारतीय कोच के साथ हुआ ऐसा, खूब हुआ हंगामा, VIDEO

सैफ चैंपियनशिप में भारतीय फुटबॉल टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है. लेकिन भारत और कुवैत के बीच खेले गए रात के मुकाबले में काफी बवाल हुआ. दोनों टीमों के बीच मैच अंत में 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ. लेकिन इस बीच टीम इंडिया के कोच इगोर स्टिमक को दूसरी बार रेड कार्ड मिला. भारतीय कोच मैच के दौरान अधिकारियों संग लगातार बहस करते दिखे. ऐसे में रेफरी ने उन्हें चेतावनी भी दी. लेकिन अंत में जब वो चुप नहीं हुए तो उन्हें 81वें मिनट में रेड कार्ड दिखा दिया गया.

 

ये पहली बार नहीं है जब भारतीय हेड कोच को रेड कार्ड मिला है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी उन्हें रेड कार्ड दिखाकर बाहर भेज दिया गया था. उस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी के हाथों से गेंद छीनने के चक्कर में उन्हें रेड कार्ड मिला था.

 

 

 

कोच को हुआ नुकसान


नेपाल के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया को बिना कोच के खेलना था. वहीं अब सेमीफाइनल में भी उन्हें हेड कोच के बिना ही खेलना होगा. टीम का मुकाबला सेमी में लेबनान के साथ है. इस मामले को देखने के बाद भारत के सहायक कोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, रेफरिंग खराब थी. सैफ के अधिकारियों को क्वालिटी के बारे में सोचना होगा.  नहीं तो टूर्नामेंट को नुकसान हो सकता है.

 

खुद की गलती से भारत की हार


मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की और 1-0 से बढ़त बनाई. कप्तान सुनील छेत्री ने 45वें मिनट में पहला गोल किया और टीम इंडिया को आगे कर दिया. इस तरह उन्होंने अपने इंटनरेशनल करियर का 92वां गोल दागा. हालांकि दूसरे हाफ में टीम के अनवर अली ने गोल बचाने के चक्कर में अपना गोल ही कर दिया. इस तरह 1-1 की बराबरी पर मैच ड्रॉ हो गया.

 

ये भी पढ़ें:

SAFF Championship: पाकिस्तान के बाद भारत और नेपाल के खिलाड़ियों में टकराव और धक्कामुक्की, देखिए Video

India vs Nepal, SAFF Championships 2023 : भारत ने नेपाल को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह