India vs Nepal, SAFF Championships 2023 : भारत ने नेपाल को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

India vs Nepal, SAFF Championships 2023 : भारत ने नेपाल को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

दक्षिण एशियाई देशों के बीच खेली जाने वाली सैफ चैंपियनशिप (SAFF Championships 2023) में भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना डाली है. पहले मैच में पाकिस्तान को 4-0 से हराने के बाद भारत ने दूसरे मैच में नेपाल को 2-0 से हराया. इस तरह लगातार दो जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. वहीं कुवैत की टीम ने भी भारत के साथ ग्रुप ए में रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बना डाली है. भारत के लिए पहले मैच में तीन गोल करने वाले सुनील छेत्री ने नेपाल के खिलाफ भी एक गोल दागा. जिससे उनके नाम अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में कुल 91 गोल हो गए हैं. अब भारतीय टीम का मुकाबला 27 जून को कुवैत से होगा.

 

पहले हाफ में नहीं आया एक भी गोल 


मैच की बात करें तो पहले हाफ में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने गोल करने के कई प्रयास किए. मगर एक भी गोल नहीं हुआ. भारत की तरफ से पहले हाफ में गोल करने के तीन प्रयास किए गए. मगर उनका एक भी शॉट टारगेट पर नहीं रहा. जबकि नेपाल ने भी तीन शॉट लगाए. जिसमें एक शॉट टारगेट पर रहा. मगर उन्हें गोल नहीं मिला.

 

दूसरे हाफ में छेत्री ने खोला खाता 


पहले हाफ की अपेक्षा दूसरे हाफ में गोल करने के भरसक प्रयास में भारतीय फुटबॉल टीम ने अधिक आक्रामक रुख अपनाया. जिसका नतीजा भी उन्हें जल्द ही मिला और मैच के 61वें मिनट में छेत्री ने बेहतरीन गोल किया. जिससे भारत को 1-0 की बढ़त हासिल हो गई थी. इसके बाद भी भारतीय टीम नेपाल पर हावी रही और मैच के 70वें मिनट में महेश सिंह ने भारत के लिए दूसरा गोल कर डाला. इसके बाद हालांकि नेपाल और भारत की टीम के खिलाड़ी कोई गोल नहीं कर सके और मैच के अंतिम समय तक भारत ने नेपाल को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना डाली. भारत के लिए पिछले मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों संग झड़प होने के चलते भारत के मैनेजर इगोर स्टिमाक एक मैच के बैन के कारण अपनी सेवा नहीं दे सके थे. इसके बावजूद भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करके जीत का क्रम जारी रखा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Team India : वेस्टइंडीज दौरे पर चुने जाने वाली टेस्ट टीम इंडिया पर भड़के जाफर और मुकुंद, चयनकर्ताओं पर दागे ये तीन बड़े सवाल

Cheteshwar Pujara : टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होने के बाद अब इस टूर्नामेंट में खेलेंगे चेतेश्वर पुजारा, सामने आई बड़ी अपडेट