नई दिल्ली. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर्स में शुमार पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के लिए सोमवार का दिन गहरा सदमा लेकर आया जब उनके बेटे का गर्भ में ही निधन हो गया. मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) के दिग्गज ने इंस्टाग्राम पर ये जानकारी दी. रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर लिखा, मुझे गहरे दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारे बेटे का निधन हो गया है. अब हमारी बेटी का जन्म ही हमें इस दुख से उबरने की ताकत, उम्मीद और खुशियां दे सकेगा.
रोनाल्डो ने आगे कहा, मैं सभी डॉक्टर्स और नर्सेज का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने काफी देखभाल की. हम इस खबर से बेहद टूटे हुए हैं और इस मुश्किल वक्त में लोगों से हमारी निजता बनाए रखने की अपील करते हैं. रोनाल्डो ने भावुक होकर अपने मृतक बेटे के बारे में कहा, हम तुम्हें हमेशा प्यार करेंगे.