FIH Hockey Olympic Qualifiers : जर्मनी ने सडन डेथ में भारतीय महिला हॉकी टीम को हराकर 2024 पेरिस ओलिंपिक का कटाया टिकट, भारत के पास अब आखिरी मौका

FIH Hockey Olympic Qualifiers : जर्मनी ने सडन डेथ में भारतीय महिला हॉकी टीम को हराकर 2024 पेरिस ओलिंपिक का कटाया टिकट, भारत के पास अब आखिरी मौका
मैच के दौरान शॉट लगाने के प्रयास करती महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी उदिता (फोटो क्रेडिट - हॉकी इंडिया)

Highlights:

Germany ने Sudden Death में भारतीय महिला हॉकी टीम को 4-3 से हराया

Germany ने 2024 Paris Olympic के लिए किया क्वालिफाई

FIH Hockey Olympic Qualifiers Semfinal India VS Germany : भारत के रांची में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच भारतीय महिला हॉकी टीम को बड़ा झटका लगा. एफआईएच हॉकी ओलिंपिक क्वालीफायर्स (FIH Hockey Olympic Qualifiers Seminfial) के सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी ने भारतीय महिला हॉकी टीम को सडन डेथ में 4-3 से हराकर 2024 में होने वाले पेरिस ओलिंपिक (2024 Paris Olympic) का टिकट हासिल कर डाला. जबकि इस हार के साथ भारतीय महिला हॉकी (Indian Women Hockey Team) टीम के पास अब पेरिस ओलिंपिक में अपना स्थान पक्का करने के लिए आखिरी मौका बचा है. भारतीय महिला टीम का मुकाबला अब पहले सेमीफाइनल में हारने वाले जापान से होगा. इस मैच में जो भी टीम जीतेगी उसे रांची से सीधा पेरिस में होने वाले ओलिंपिक 2024 का टिकट मिल जाएगा. फआईएच हॉकी ओलिंपिक क्वालीफायर्स में टॉप-3 पर रहने वाली टीमों को ओलिंपिक का टिकट मिलेगा. जिसमें दो स्थान पर अमेरिका और जर्मनी ने कब्जा जमा डाला.

 

पहले हाफ में बराबर रहा स्कोर 


जर्मनी के खिलाफ पहले दो क्वार्टर यानि फर्स्ट हाफ की बात करें तो मैच के 15वें मिनट में मिलने वाले पेनल्टी कॉर्नर पर नेहा ने गोल करके भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई. हालांकि ये बढ़त भारत ज्यादादेर कायम नहीं रख सका और दूसरे क्वार्टर में मैच के 27वें मिनट में शार्लोट स्टेपनहॉर्स्ट ने बॉल लेकर 180 डिग्री घूमते हुए बेहतरीन गोल करके जर्मनी को 1-1 की बराबरी पर ला दिया.

 

अंतिम दो मिनट में दागे गए दो गोल 


1-1 की बराबरी के बाद तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने भरसक प्रयास किया लेकिन कोई भी गोल नहीं हुआ. जबकि चौथे क्वार्टर में मैच के अंत के करीब 57वें मिनट में जर्मनी की शार्लोट स्टेपनहॉर्स्ट ने फिर से गोल करके 2-1 की बढ़त दिला डाली. जबकि 59वें मिनट में भारत के लिए इशिका ने गोल करके स्कोर को 2-2 से बराबर कर डाला. जिससे 60वें मिनट में मैच की समाप्ति तक 2-2 से स्कोर बराबर होने पर पेनल्टी शूटआउट का रोमांच सामने आया.

 

 

पेनल्टी शूटआउट के बाद सडन डेथ में हारी भारतीय टीम  


जर्मनी और भारत के बीच मैच के बाद पेनल्टी शूटआउट में भी स्कोर 3-3 से बराबर रहा. जिसके बाद मुकाबला सडन डेथ में चला गया. अब दोनों टीमों को एक-एक मौका दिया जाना था. जिसमें भारत के लिए संगीता ने मिस किया और फिर जर्मनी की ज़िम्मरमान भी गोल करने का मौका गंवा बैठी. अगले चांस में सोनिका भी गोल नहीं कर सकी तो जर्मनी की लिसा नोल्टे ने गोल करके अपने देश को 4-3 के स्कोर के साथ 2024 पेरिस ओलिंपिक का टिकट दिला डाला. जबकि भारतीय महिला टीम को रोमांचक मैच में हार के बाद अब ओलिंपिक क्वालीफाई करने के लिए हर हाल में जापान को हराना होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

16,468 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड स्टार ने लिया संन्यास, पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के बीच उठाया बड़ा कदम

IND vs AFG : विराट कोहली को टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में मिला गोल्डन तोहफा, देखते रहे गए सभी युवा, Video हुआ वायरल!

Sachin vs Yuvraj : सचिन तेंदुलकर की टीम से गरजा पीटरसन का बल्ला, युवराज सिंह की कप्तानी वाली वन फैमिली 4 विकेट से हारी