जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप: 2 गोल से पिछड़ने वाली भारतीय टीम का कमाल, नीदरलैंड्स को 4-3 से रौंदकर सेमीफाइनल में की एंट्री

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप: 2 गोल से पिछड़ने वाली भारतीय टीम का कमाल, नीदरलैंड्स को 4-3 से रौंदकर सेमीफाइनल में की एंट्री
नीदरलैंड्स को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम

Highlights:

भारत ने नीदरलैंड्स को 4-3 से हरा दिया है

टीम इंडिया शुरुआत में 2 गोल से पिछड़ रही थी

भारत की टक्कर सेमीफाइनल में जर्मनी से होगी

भारत और नीदरलैंड्स (India and Netherlands) के बीच जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप (Junior Hockey World Cup) के दूसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने धमाकेदार वापसी की. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कुआलालंपुर में खेला गया जहां साल 2001 और 2006 की विजेता टीम भारत ने नीदरलैंड्स को 4-3 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम एक समय हाफ टाइम में 0-2 से पीछे चल रही थी. नीदरलैंड्स की तरफ से टीमों बोएयर्स ने गोलकीपर मोहित को मात देकर 5वें मिनट में पहला गोल किया और फिर 16वें मिनट में पेपिन वैन डर हेयडन ने पेनल्टी की मदद से दूसरा गोल किया.

 

34वें मिनट में भारत का पहला गोल


तीसरे क्वार्टर में टीम इंडिया ने धांसू वापसी की और अदित्य लालागे ने टीम के लिए 34वें मिनट में पहला गोल किया. इसके दो मिनट के भीतर ही भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स की बराबरी कर ली. 36वें मिनट में अरिजीत सिंह हुंदल ने पेनल्टी स्ट्रोक की मदद से गोल दागा. भारतीय टीम ने अब तक 2-2 की बराबरी कर ली थी.

 

 

 

उत्तम सिंह ने पलटा खेल


हालांकि टीम इंडिया की खुशी ज्यादा समय तक नहीं रही क्योंकि 44वें मिनट में नीदरलैंड्स की टीम ने बराबरी के बाद एक गोल और दाग दिया. ओलिविर ने पेनल्टी कॉर्नर की मदद से भारत पर एक गोल की और बढ़त बना ली. लेकिन भारतीय टीम भी कहां पीछे रहने वाली थी. 52वें मिनट में सौरभ कुशवाहा ने गोल कर स्कोर को 3-3 की बराबरी पर पहुंचा दिया. 3-3 की बराबरी पर पहुंचने के बाद दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी. फाइनल हूटर बजने से पहले भारत को कई सारे पेनल्टी कॉर्नर मिले जिसमें 57वें मिनट में उत्तम सिंह ने गोल कर दिया. इस गोल की मदद से भारत 4-3 से आगे हो गया. इसके बाद न तो भारतीय डिफेंडर्स और न ही गोलकीपर ने कोई गलती की और अंत में टीम ने 7 गोल वाले मैच में 4-3 से जीत हासिल कर ली.

 

दोनों टीमों के खेल की बात करें तो नीदरलैंड्स ने कुल 24 शॉट्स लिए जबकि भारत ने 14. वहीं नीदरलैंड्स की टीम सर्किल के भीतर कुल 24 बार आई. जबकि भारतीय टीम सिर्फ 14 बार की सर्किल के अंदर घुस पाई. नीदरलैंड्स को कुल 12 पेनल्टी कॉर्नर मिले. वहीं भारत को कुल 5.


भारत और जर्मनी की होगी टक्कर


बता दें कि भारत और नीदरलैंड्स के बीच ये 9वीं टक्कर थी. भारत ने अब यूरोपियन पावरहाउस के खिलाफ 6-3 की बढ़त ले ली है. इससे पहले इतिहास की सबसे मजबूत टीम जर्मनी ने डिफेंडिंग चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. भारत और जर्मनी को अब पहला सेमीफाइनल 14 दिसंबर को खेलना है. जबकि क्वार्टरफाइनल्स में फ्रांस की टक्कर ऑस्ट्रेलिया और स्पेन की टक्कर पाकिस्तान से होनी है. 

 

ये भी पढ़ें:

एक्सीडेंट, रिकवरी...ऋषभ पंत के लिए कैसा था साल 2023, 4 शब्दों में विकेटकीपर बल्लेबाज ने कह दिया सबकुछ

IND vs SA: क्या दूसरे टी20 मुकाबले पर भी है बारिश का साया? खिलाड़ियों को है मैच की उम्मीद, जानें मौसम का पूरा हाल

नहीं माने जोफ्रा आर्चर, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की परमिशन के बिना इस टीम के लिए खेला मैच, 18 रन देकर चटकाए 4 विकेट