नहीं माने जोफ्रा आर्चर, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की परमिशन के बिना इस टीम के लिए खेला मैच, 18 रन देकर चटकाए 4 विकेट

नहीं माने जोफ्रा आर्चर, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की परमिशन के बिना इस टीम के लिए खेला मैच, 18 रन देकर चटकाए 4 विकेट
स्कूल टीम के लिए जोफ्रा आर्चर ने खेला मैच

Highlights:

जोफ्रा आर्चर ने अपनी स्कूल टीम के लिए खेला मैच

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को बिना बताए लिया मैच में हिस्सा

18 रन देकर चटकाए 4 विकेट

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब बिना जानकारी के टीम के सबसे अहम गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने दूसरी टीम के लिए मैच खेला. जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) लगातार चोटिल होते आ रहे हैं और इसी के चलते बोर्ड ने उन्हें आईपीएल 2024 में हिस्सा लेने से मना कर दिया है. आर्चर की रिकवरी अभी भी चल रही है. लेकिन आर्चर को अपनी पुरानी स्कूल टीम फाउंडेशन इन बारबाडोस के लिए खेलते हुए पाया गया. आर्चर ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से इसके लिए परमिशन नहीं ली थी. इंग्लैंड के लिए खेलने से पहले आर्चर बारबाडोस में ही पले- बढ़े हैं और 2019 वर्ल्ड कप जीत में इस खिलाड़ी का सबसे अहम योगदान रहा था.

 

डायरेक्टर को नहीं थी जानकारी


पिछले कुछ सालों से आर्चर लगातार चोटिल हो रहे हैं जिसके चलते उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 मिस किया था. कोहनी की चोट अब उन्हें परेशान कर रही है. ऐसे में हाल में उन्हें नेशनल टीम के साथ ट्रेनिंग करते देखा गया था. हालांकि स्कूल टीम के साथ खेलना बोर्ड की प्लानिंग का हिस्सा नहीं था. इंग्लैंड के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की से जब आर्चर को लेकर पूछा गया तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि उन्हें इस बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं है.

 

बारबाडोस में आर्चर का घर है और यहां भी कई बार वो रिकवरी के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में आर्चर ने तीन दिन वाले मैच में हिस्सा लिया. आर्चर ने इस साल मार्च से इंग्लैंड के लिए नहीं खेला है. साल 2021 के बाद आर्चर ने इंग्लैंड की टीम के लिए सिर्फ 7 मैच ही खेले हैं. लेकिन इसके बाद उनकी कोहनी उन्हें परेशान करने लगी.

 

आर्चर का कमाल का प्रदर्शन


आर्चर ने अपनी गेंदबाजी से कमाल का प्रदर्शन किया. इस गेंदबाज ने 18 रन देकर कुल 4 विकेट लिए. इस तरह विरोधी टीम 114 रन पर ढेर हो गई. आर्चर ने पेस के साथ लेफ्ट आर्म स्पिन भी गेंदबाजी की. बल्लेबाजी में आर्चर ने 11 रन मारे.

 

बता दें कि इंग्लैंड के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब पहले ही ये कह चुके हैं कि बोर्ड आर्चर पर काफी ज्यादा ध्यान दे रही है. 28 साल के खिलाड़ी को इसलिए आईपीएल 2024 में हिस्सा लेने से मना किया गया जिससे वो जल्द से जल्द ठीक हो सकें और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा ले सकें. रॉब ने कहा कि हम आर्चर पर ज्यादा तेज गेंदबाजी करने का दबाव नहीं डालना चाहते. पीछे की गई गलतियों से हम सीखना चाहते हैं. कोहनी की सर्जरी मुश्किल होती है. ऐसे में हम इसे धीरे धीरे आगे बढ़ाना चाहते हैं. अगर हम कुछ महीने और ध्यान दे देते हैं तो उनका करियर कुछ साल और लंबा हो सकता है. उनकी कीमत सोने में है.

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: ऋषभ पंत वापसी के लिए हो रहे तैयार, इस टूर्नामेंट से फिर क्रिकेट खेलते आएंगे नज़र!

U19 World Cup 2024 का शेड्यूल जारी, भारत 20 जनवरी से शुरू करेगा अभियान, जानिए टूर्नामेंट की पूरी कहानी
IPL 2024 Auction के खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, 333 प्लेयर्स लेंगे हिस्सा, जानिए कब, कहां और कितने बजे होगी नीलामी