Hockey India Controversy: कोच और CEO के इस्‍तीफे के बाद हॉकी इंडिया का पहला बयान, गुटबाजी और भेदभाव के आरोपों पर जानें क्‍या कहा?

Hockey India Controversy: कोच और CEO के इस्‍तीफे के बाद हॉकी इंडिया का पहला बयान, गुटबाजी और भेदभाव के आरोपों पर जानें क्‍या कहा?
दिलीप टिर्की और भोलानाथ सिंह ने एक संयुक्‍त बयान जारी किया

Story Highlights:

Hockey India Controversy: कोच और CEO ने गंभीर आरोप लगाते हुए इस्‍तीफा दिया था

Dilip tirkey: अध्‍यक्ष दिलीप टिर्की और महासचिव भोलानाथ सिंह ने जारी किया संयुक्‍त बयान

Hockey India Controversy:  हॉकी इंडिया में पिछले कुछ दिनों से उठापटक मची हुई है. पहले भारतीय महिला टीम की कोच यानेक शॉपमैन ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए इस्‍तीफा दिया तो उसके बाद सीईओ एलेना नॉर्मन ने गुटबाजी का आरोप लगाते हुए हॉकी इंडिया के साथ अपना 13 साल का सफर खत्‍म किया. इस उठापटक के बीच अब हॉकी इंडिया का पहला बयान आया है. अध्‍यक्ष दिलीप टिर्की और महासचिव भोलानाथ सिंह ने एक साथ बयान जारी किया है.

हॉकी इंडिया में गुटबाजी और आपसी मतभेदों के आरोपों को खारिज करते हुए महासंघ के अध्यक्ष दिलीप टिर्की और महासचिव भोलानाथ सिंह ने बुधवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि हॉकी की बेहतरी के लिये वे मिलकर काम करते रहेंगे. हॉकी इंडिया ने कहा- 

हाल ही में कुछ निवर्तमान अधिकारियों ने मीडिया में कहा है कि हॉकी इंडिया में गुटबाजी है. यह सही नहीं है. हॉकी के हित के लिये हम एकजुट होकर काम करते रहेंगे.

 

 

 

कोच ने भी लगाया गंभीर आरोप

नॉर्मन का कहना था कि एक तरफ वो और अध्यक्ष दिलीप टिर्की हैं तो दूसरी तरफ महासचिव भोलानाथ सिंह,  कार्यकारी निदेशक कमांडर आर के श्रीवास्तव और कोषाध्यक्ष शेखर जे मनोहरन हैं. इससे पहले महिला हॉकी टीम की कोच यानेक शॉपमैन ने भी महिला हॉकी के प्रति रवैये और सम्मान की कमी का आरोप लगाकर इस्तीफा दिया था. टिर्की और भोलानाथ ने कहा- 

 

हॉकी इंडिया भारतीय हॉकी के विकास के लिये गठित स्वायत्त और पेशेवर ईकाई है. हमारा लक्ष्य हॉकी और अपने खिलाड़ियों की बेहतरी और प्रगति है. हमारी राष्ट्रीय टीमों को वैश्विक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये हर तरह का सहयोग दिया जाता है. महासंघ ने हर खिलाड़ी और टीम के साथ समानता का रूख रखा है. सभी को समान सुविधायें और लाभ दिये गए जिसमें नकद पुरस्कार और सम्मान शामिल है. हम जमीनी स्तर से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर भी समानता में विश्वास रखते हैं.  हम महिला टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में मदद के लिये हरसंभव प्रयास नये सिरे से करेंगे. इसके साथ ही पेरिस ओलिंपिक में एक बार फिर पदक जीतने के लिये मैंस टीम को हरसंभव सुविधायें मुहैया करायेंगे. 

 

ये भी पढे़ं

बड़ी खबर: भारत को मिलने जा रहा है एक और वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम, इस राज्य में भी अब खेलेगी टीम इंडिया

EXCLUSIVE: हनुमा विहारी पर '17वें खिलाड़ी' के पिता का बड़ा आरोप, कहा-कप्‍तानी जाने के बाद गुमराह करके प्‍लेयर्स से साइन करवाया पेपर
IND vs ENG: 'आप पागल हो...', इंग्लिश कोच ब्रेंडन मैक्कलम बशीर-हार्टली को लेकर काउंटी टीमों के लिए बोल गए!