प्रो कबड्डी लीग (PKL 10) के 10वें सीजन में जयपुर के पैंथर्स यूपी के योद्धाओं पर भारी पड़े. वहीं पुणेरी पलटन के हाथों बेंगलुरु बुल्स को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) और यूपी योद्धा (UP Yoddhas) के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो अर्जुन देशवाल के शानदार प्रदर्शन के दम पर पैंथर्स ने 41-24 से जीत दर्ज की.
देशवाल ने सबसे ज्यादा 13 पॉइंट्स हासिल किए. जबकि यूपी के स्टार रेडर प्रदीप नरवाल ने सबसे ज्यादा 6 अंक हासिल किए. पैंथर्स हर जगह यूपी पर भारी पड़ी. पैंथर्स ने 18 रेड पॉइंट और 16 टैकल पॉइंट्स हासिल किए. जबकि यूपी रेड से 12 और टैकल से सिर्फ 8 पॉइंट की हासिल कर पाई. इतना ही नहीं पैंथर्स ने 6 ऑल आउट पॉइंट हासिल किए.
पलटन की शानदार जीत
दिन के एक अन्य मुकाबले में पुणेरी पलटन ने बेंगलुरु बुल्स पर एकतरफा जीत हासिल की. पलटन ने 43-18 से बुल्स को हराया. पलटन के मोहित गोयत ने 8, मोहम्मदरेजा शादलूई चियाने ने 7, असलम इनामदार ने 6, पंकज मोहित ने 5 अंक हासिल किए. जबकि बेंगलरु अपने 2 प्लेयर्स के भरोसे ही रही. रोहित नंदलाल ने 6 और विकास खंडोला ने 5 पॉइंट हासिल किए.