प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात जायंट्स ने 9 फरवरी को बढ़िया खेल दिखाते हुए अपने-अपने मुकाबले जीते. दोनों टीमें प्लेऑफ में जाने की रेस में बनी हुई हैं. हरियाणा ने यूपी योद्धाज को 50-34 के बड़े अंतर से हराया. उसके लिए शिवम पटारे ने 12 तो विनय ने 10 अंक बटोरे. गुजरात ने बंगाल वॉरियर्स को 41-32 से मात दी. उसने मनिंदर सिंह की मुश्किल चुनौती पर पार पाई. अब गुजरात 19 मैच में 60 अंक के साथ चौथे नंबर पर है तो हरियाणा 18 मैच में इतने ही पॉइंट लेकर पांचवें नंबर पर हैं.
कोलकाता में 9 फरवरी को पहले मुकाबले में अपने डिफेंस के लिए मशहूर हरियाणा ने अलग तरह का खेल दिखाया. शुरुआत से ही विनय ने खलबली मचाई और कुछ ही देर में यूपी ऑल आउट हो गई. हरियाणा ने इससे 9-2 से बढ़त बना ली. इसके बाद भी यूपी को राहत की सांस नहीं मिली. शिवम और विनय ने जोरदार खेल दिखाया और हाफ टाइम से दो मिनट पहले यूपी की टीम दूसरी बार ऑल आउट हो गई. हाफ टाइम तक हरियाणा 27-12 से आगे था.
यूपी तीन बार ऑल आउट
गुजरात ने बंगाल को कैसे हराया
गुजरात ने दूसरे मुकाबले में मनिंदर जैसी मुश्किल चुनौती का सामना किया. बंगाल के खिलाड़ी ने शुरुआत में रेड पॉइंट हासिल किए पांचवें मिनट उनकी टीम 5-3 से आगे थी. फजल अत्राचली ने नितिन कुमार को टैकल किया लेकिन बंगाल आगे ही रहा. प्रतीक दहिया ने सुपर रेड के जरिए तीन पॉइंट बटोरे और गुजरात को पहली बार मैच में आगे कर दिया. इस लय को जारी रखते हुए बंगाल को जल्द ही ऑल आउट कर दिया. 12वें मिनट में उनकी लीड 12-7 की हो गई. पहला हाफ गुजरात ने 18-14 के अंतर के साथ समाप्त किया.
दहिया ने दूसरे हाफ की शुरुआत मिनटों में ही सुपर रेड करते हुए गुजरात को 21-14 पर पहुंचा दिया. फिर ऑल आउट हुआ और इससे वे काफी मजबूत हो गए. लेकिन मनिंदर ने वापसी की कोशिश करते हुए जल्द ही बंगाल को ऑल आउट किया. इससे अंतर 26-33 का रह गया. राकेश ने आखिरी मिनटों में सुपर रेड से तीन अंक लेकर गुजरात की जीत तय कर दी.
ये भी पढ़ें
India vs Bangladesh मैच में बवाल, पेनल्टी शूटआउट बेनतीजा, कॉइन टॉस में भारत जीता तो बांग्लादेशी खिलाड़ियों का हंगामा, शेयर करनी पड़ी ट्रॉफी
Pro Kabaddi: 13वीं जीत के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने फिर किया टेबल टॉप, पुनेरी पलटन ने बुल्स को 40-31 से हराया
Paris 2024 Olympic Medals: पेरिस ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले प्लेयर्स को मिलेगा एफिल टावर का टुकड़ा, जानिए पीछे की दिलचस्प कहानी