PKL, Semifinal : पुणेरी पलटन ने तीन बार की चैंपियन पटना को सेमीफाइनल में हराया, अब हरियाणा स्टीलर्स से होगी फाइनल की जंग

PKL, Semifinal : पुणेरी पलटन ने तीन बार की चैंपियन पटना को सेमीफाइनल में हराया, अब हरियाणा स्टीलर्स से होगी फाइनल की जंग
PKL Semifinal मैच के दौरान हरियाणा और जयपुर के खिलाड़ी

Highlights:

Pro Kabaddi League Semifinal : पुणेरी पलटन ने पटना पायरेट्स को हराया

Pro Kabaddi League Semifinal : हरियाणा स्टीलर्स ने जयपुर को हराया

Pro Kabaddi League Semifinal : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सीजन के सेमीफाइनल मुकाबले में पुणेरी पलटन ने दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जीएमसी बालायोगी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (गाचीबोवली) में खेले गए पहले सेमीफाइनल में तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स को 37-21 से पराजित कर दिया और लगातार दूसरी बार खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बना ली. जबकि दूसरी तरफ हरियाणा स्टीलर्स ने इतिहास रचते हुए मौजूदा चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-27 से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई. अब पुणेरी पलटन और हरियाणा के बीच फाइनल मुकाबला एक मार्च को खेला जाएगा.

 

पुणेरी ने दर्ज की दमदार जीत 


पहले सेमीफाइनल की बात करें तो पुणेरी के लिए इस नॉकआउट मैच में कप्तान असलम इनामदार और पंकज मोहित ने 7-7 जबकि मोहम्मदरेजा शादलू ने पांच और मोहित गोयत ने चार अंक लिए. तीन बार की चैंपियन पटना के लिए कप्तान सचिन तंवर ने पांच अंक लिए जबकि मंजीत और सुधाकर को चार-चार अंक ही मिले.

 

पहले हाफ में नौ प्वॉइंट से पीछे रहने के बाद पटना ने दूसरे हाफ में कमबैक करने की कोशिश की. 26वें मिनट में पटना की की टीम फिर से ऑल आउट हो गई और पुणेरी ने 26-13 की विशाल बढ़त कायम कर ली. पुणेरी ने इसके बाद असलम के अलावा मोहित गोयत और पंकज मोहित के दमदार प्रदर्शन की बदौलत लगातार प्वॉइंट लेना जारी रखा. जिससे पुणेरी पलटन ने 37-21 से मैच को जीतकर लगातार दूसरी बार खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बना ली और तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया.


हरियाणा स्टीलर्स ने जयपुर को हराया 


वहीं हरियाणा स्टीलर्स ने इतिहास रचते हुए दूसरे सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-27 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया.  विजेता हरियाणा स्टीलर्स के लिए इस ऐतिहासिक मुकाबले में विनय ने 11, शिवम पटारे ने सात और आशीष ने चार जबकि राहुल सेठपाल ने तीन अंक लिए. पिंक पैंथर्स के लिए अर्जुन देशवाल ने अकेले 14 अंक हासिल किए, लेकिन वह अहम मौके पर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. मैच के अंतिम दो मिनट के खेल में स्टीलर्स तीन प्वॉइंट से आगे थी. इसी बीच, हरियाणा ने अहम मौके पर अर्जुन देशवाल को बाहर कर दिया और जयपुर के लिए परी तरह से वापसी के दरवाजे बंद कर दिए. इसके बाद हरियाणा ने लगातार अंक लेते हुए 31-27 से मैच को जीत लिया और पहली बार फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया.
 

ये भी पढ़ें :- 

WPL 2024 : एलिसा हीली से जा भिड़ा RCB की जर्सी वाला फैन, मैदान में हुआ हंगामा, जानें क्या है मामला ?

श्रेयस अय्यर और इशान किशन को BCCI Contract नहीं मिलने से क्या और कितना नुकसान होगा?

श्रेयस अय्यर-इशान किशन को BCCI ने दी सजा तो रवि शास्त्री ने किया चौंकाने वाला कमेंट, बोले- आपका पिछला प्रदर्शन...