Pro Kabaddi League: जुयपुर- दिल्ली के बीच मुकाबला हुआ टाई तो गुजरात ने तमिल थलाइवाज को हराकर लगाया जीत का पंजा

Pro Kabaddi League: जुयपुर- दिल्ली के बीच मुकाबला हुआ टाई तो गुजरात ने तमिल थलाइवाज को हराकर लगाया जीत का पंजा
जयपुर- दिल्ली और गुजरात- तमिल की टीमें

Story Highlights:

जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए अर्जुन देशवाल ने सुपर 10 लगाते हुए 13 अंक हासिल किए

दिल्ली के लिए आशु मलिक ने सात अंक हासिल किए

गुजरात जायंट्स की आठ मैचों में यह पांचवीं जीत है

प्रो कबड्डी लीग 2023-24 (Pro Kabaddi League 2023-24) में बुधवार को अर्जुन देशवाल के शानदार सुपर 10 के दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स ने 10वें सीजन के 43वें मैच में दबंग दिल्ली को 32-32 से टाई पर रोक दिया. हाफ टाइम तक जयपुर की टीम 12 अंकों से पीछे थी, लेकिन नवीन कुमार के चोटिल होकर मैट से बाहर जाने के बाद जयपुर ने इसका फायदा उठाते हुए दूसरे हाफ में शानदार वापसी की और दिल्ली के खिलाफ लगातार अंक बटोरने शुरू कर दिए. जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए अर्जुन देशवाल ने सुपर 10 लगाते हुए 13 अंक हासिल किए, जबकि दिल्ली के लिए आशु मलिक ने सात अंक हासिल किए. जयपुर पिंक पैंथर्स का आठ मैचों में इस सीजन का यह दूसरा टाई है.

दिल्ली का पहला टाई


टीम के अब 28 अंक हो गए हैं और वह तीसरे नंबर पर काबिज है. दबंग दिल्ली को सात मैचों में इस सीजन का पहला टाई खेलना पड़ा है. दिल्ली टीम के अब 21 अंक हो गए हैं और वह सातवें नंबर पर पहुंच गई है. 'नवीन एक्सप्रेस' ने पहले पांच मिनट के अंदर ही सुपर रेड करके दबंग दिल्ली के.सी. को तीन अंकों की लीड दिला दी. अगली ही रेड में दबंग दिल्ली ने जयपुर के रेडर को टैकल कर लिया, जिसके कारण जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम ऑल आउट हो गई और दिल्ली का स्कोर 10-4 का हो गया.  दिल्ली ने पहले 10 मिनट के अंदर ही आठ अंकों की शानदार बढ़त बना ली. 12वें मिनट में आशु मलिक ने सुपर रेड करके दिल्ली की बढ़त को और ज्यादा मजबूत कर दिया. अगली ही रेड में नवीन कुमार सुपर टैकल हो गए. मैच के दौरान चोटिल होने की वजह से उन्हें मैट से बाहर जाना पड़ गया. हालांकि अभी भी दबंग दिल्ली के पास सात अंकों की लीड कायम थी.

15वें मिनट में जयपुर के पास सुपर टैकल का मौका था, लेकिन टीम इसे गंवा बैठी और अगली ही रेड में उसके खिलाड़ी टैकल हो गए, जिससे जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम दूसरी बार ऑल आउट हो गई. दिल्ली ने इसके साथ 10 अंकों की लीड ले ली और स्कोर 20-10 हो गया. नवीन की गैरमौजूदगी में भी दिल्ली का अच्छा प्रदर्शन जारी रहा. टीम ने आशु और अन्य खिलाड़ियों के दम पर हाफ टाइम तक 23-11 की शानदार लीड को अपने पक्ष में रखा. पहले 20 मिनट के खेल में आशु और नवीन के अलावा मोहित ने भी शानदार खेल दिखाया. 28वें मिनट में भवानी राजपूत ने सुपर रेड करके जयपुर को दो अंक दिला दिए और दिल्ली की बढ़त को महज सात अंकों पर ला दिया.

 

दूसरे हाफ के पहले 10 मिनटों में जयपुर पिंक पैंथर्स की वापसी देखने को मिली. 31वें मिनट में दिल्ली ने भवानी राजपूत को सुपर टैकल करके दबंग दिल्ली की बढ़त को फिर से आठ अंकों का कर दिया. इसी बीच, जयपुर के अंकुश ने अपना हाई 5 भी पूरा कर लिया. हालांकि 34वें मिनट में जयपुर पिंक पैंथर्स ने दबंग दिल्ली को ऑल आउट कर दिया और दिल्ली की बढ़त को तीन अंकों पर लाकर सीमित कर दिया. अगली ही रेड में अर्जुन देशवाल ने अपना सुपर 10 भी पूरा कर लिया. जयपुर ने अगले ही रेड में स्कोर को 29-29 से बराबरी पर ला दिया. दिल्ली ने बोनस लेकर फिर से अपनी लीड बना ली. आखिरी मिनटों में दिल्ली के पास एक अंक की लीड थी, लेकिन उनका एक डिफेंडर बिना स्ट्रगल के मैट लाइन से बाहर चला और जयपुर ने 32-32 के स्कोर से मैच को टाई करा लिया. इससे दोनों टीमों को तीन-तीन अंकों से संतोष करना पड़ा.


गुजरात की जीत

 

राकेश और प्रतीक दहिया के बेहतरीन खेल प्रदर्शन की बदौलत गुजरात जायंट्स ने तमिल थलाइवाज को 33-30 से हराया और इस सीजन में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की. गुजरात के लिए इस मुकाबले में राकेश ने 9 और प्रतीक दहिया ने आठ अंक लिए. तमिल थलाइवाज के लिए अजिंक्य पवार ने सुपर 10 लगाते हुए 11 अंक लिए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. गुजरात जायंट्स की आठ मैचों में यह पांचवीं जीत है और टीम अब 28 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. तमिल थलाइवाज को आठ मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है. टीम को इस सीजन में अपने घर में एक भी जीत नहीं मिल पाई.

 

शुरुआत से था गुजरात का पलड़ा भारी


चेन्नई लेग के आखिर मुकाबले में तमिल थलाइवाज और गुजरात जायंट्स की टीम पहले 10 मिनट के खेल में 7-7 की बराबरी पर थी. इस दौरान अजिंक्य पवार ने फजल अत्राचली को दो बार मैट से बाहर कर दिया. यहां से अंक हासिल करने के लिए दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. 15वें मिनट तक स्कोर 11-11 से बराबरी पर रहने के बाद अजिंक्य पवार ने तमिल थलाइवाज को फिर से मुकाबले में आगे कर दिया.  दो मिनट बाद ही तमिल थलाइवाज के पास गुजरात को ऑल आउट करने का मौका था, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाई. अगले ही मिनट में प्रतीक दहिया ने सुपर रेड लगाकर चार अंक हासिल कर लिए और गुजरात जायंट्स को मुकाबले में लीड दिला दी. गुजरात ने इसके साथ ही अपने स्कोर को 15-12 तक पहुंचा दिया. हालांकि, अजिंक्य पवार ने हाफ टाइम से पहले फजल को एक बार फिर मैट से बाहर कर दिया. इसके बावजूद हाफ टाइम की समाप्ति तक गुजरात जायंट्स के पास तीन अंकों की लीड थी और उनका स्कोर 16-13 था.

 

हालांकि दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद अजिंक्य पवार ने सुपर टैकल कर दिया और तमिल थलाइवाज को दो अंक दिला दिए. उन्होंने फिर अगली ही रेड में एक अंक लेकर स्कोर को 17-17 से बराबरी पर ला दिया. लेकिन राकेश ने सुपर रेड करके गुजरात को दोबारा से मुकाबले में आगे कर दिया. इसके कुछ मिनट बाद ही गुजरात ने तमिल की टीम को ऑल आउट कर दिया और अपने स्कोर को 25-21 तक पहुंचा दिया. तमिल थलाइवाज के अजिंक्य पवार ने इसके साथ ही मुकाबले में अपना सुपर 10 भी पूरा कर लिया. हालांकि अंतिम पांच मिनटों के खेल के दौरान भी गुजरात के पास दो अंकों की लीड कायम थी. लेकिन नरेंद्र कंडोला ने अपना छठा अंक लेकर तमिल थलाइवाज को मुकाबले में बनाए रखा. 37वें मिनट में गुजरात जायंट्स ने अजिंक्य पवार को सुपर टैकल करके चार अंकों की लीड ले ली. गुजरात जायंट्स ने अंतिम मिनटों में भी अपनी इस लीड को कायम रखते हुए 33-30 से मुकाबले को जीत लिया.

 

ये भी पढ़ें :- 
 IND vs SA : राहुल के शतक का डीन एल्गर ने 140 रनों की नाबाद पारी से दिया करारा जवाब, साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया पर बनाई पकड़

साउथ अफ्रीका में RCB के नन्हे फैन से मिले विराट कोहली, दिया ये यादगार तोहफा, दिल जीत लेगा Video

IND vs SA: केएल राहुल की शान में क्या खूब बोले गावस्कर, कहा-50 साल से क्रिकेट देख रहा हूं, ये शतक भारतीय इतिहास के अब तक के…