यूपी योद्धाज ने शानदार खेल दिखाते हुए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 63वें मैच में पुनेरी पल्टन को 29-29 की बराबरी पर रोक लिया. यह इस सीजन का पांचवां टाई मुकाबला है. पल्टन मैच के अंतिम क्षणों में चार अंक की लीड के साथ जीत की स्थिति में थे लेकिन भवानी राजपूत (10) ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. भवानी के अलावा यूपी के लिए भरत ने चार और डिफेंस से सुमित ने दो अंक बटोरे. पल्टन के लिए पंकज मोहित ने सबसे अधिक 9 अंक लिए जबकि डिफेंस में मोहित को चार अंक मिले. पल्टन हालांकि शुरुआत से ही दहाड़ रहे थे. डिफेंस से तीन और रेड से एक अंक लेकर पल्टन ने 4-0 की लीड बनाकर यूपी को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया लेकिन आशू ने पंकज को सुपर टैकल कर दो अंक से यूपी का खाता खोल दिया. पांचवें मिनट में भरत ने डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर स्कोर 4-3 कर दिया.
ये भी पढ़ें: