Pro Kabaddi League 11: यूपी योद्धाज और पुनेरी पल्टन का टाई तो बेंगलुरू बुल्स को 54-31 से हराकर पटना पाइरेट्स की लंबी छलांग

Pro Kabaddi League 11: यूपी योद्धाज और पुनेरी पल्टन का टाई तो बेंगलुरू बुल्स को 54-31 से हराकर पटना पाइरेट्स की लंबी छलांग
प्रो कबड्डी लगी के दौरान पटना पाइरेट्स और बेंगलुरु बुल्स की टीम

Story Highlights:

Pro Kabaddi League 11: यूपी योद्धाज और पुनेरी पल्टन के बीच टाई हो गया

Pro Kabaddi League 11: वहीं बेंगलुरु बुल्स ने पटना को हरा दिया

यूपी योद्धाज ने शानदार खेल दिखाते हुए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 63वें मैच में पुनेरी पल्टन को 29-29 की बराबरी पर रोक लिया. यह इस सीजन का पांचवां टाई मुकाबला है.  पल्टन मैच के अंतिम क्षणों में चार अंक की लीड के साथ जीत की स्थिति में थे लेकिन भवानी राजपूत (10) ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. भवानी के अलावा यूपी के लिए भरत ने चार और डिफेंस से सुमित ने दो अंक बटोरे. पल्टन के लिए पंकज मोहित ने सबसे अधिक 9 अंक लिए जबकि डिफेंस में मोहित को चार अंक मिले. पल्टन हालांकि शुरुआत से ही दहाड़ रहे थे. डिफेंस से तीन और रेड से एक अंक लेकर पल्टन ने 4-0 की लीड बनाकर यूपी को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया लेकिन आशू ने पंकज को सुपर टैकल कर दो अंक से यूपी का खाता खोल दिया. पांचवें मिनट में भरत ने डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर स्कोर 4-3 कर दिया. 

दोनों टीमों में कोई नहीं ले पाया लीड


यूपी ने इसके बाद खुद को ऑलआउट से बचा लिया था. 25वें मिनट तक भी उसे दो अंक की लीड मिली हुई थी. भवानी ने हालांकि डू ओर डाई रेड पर अबिनेश का शिकार कर लीड 3 का लेकिन पंकज ने आशू और गंगाराम को आउट कर स्कोर 20-19 किया और फिर आर्यवर्धन ने इसे बराबर कर दिया. यूपी के लिए फिर से सुपर टैकल आन था. 30 मिनट बाद दोनों टीमें 20-20 की बराबरी पर थीं. इसके बाद पल्टन ने यूपी को घुटने टेकने पर मजबूर किया और पहली बार ऑलआउट लेते हुए 25-21 की लीड ले ली थी. अगले पांच मिनट में यूपी ने दो के मुकाबले पांच अंक लेकर स्कोर 26-27 कर दिया. 

दो मिनट बचे थे और पल्टन 2 अंक से आगे थे. पंकज ने भरत को बाहर कर इसे 3 किया लेकिन भवानी ने अगली रेड पर दो अंक ले यूपी को मैच में वापस ला दिया. चार के डिफेंस में भवानी फिर आए और अंक लेकर स्कोर 29-29 कर दिया. अब पल्टन के लिए सुपर टैकल आन था. इसके बाद किसी टीम ने जोखिम नहीं लिया और मुकाबलो को टाई पर खत्म करने पर सहमत हुए. यह इस सीजन का पांचवां टाई है. पल्टन की बीते चार मैचों में दूसरी बार टाई खेलना पड़ा है.

बेंगलुरू बुल्स ने पटना पाइरेट्स को दी पटखनी

तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरू बुल्स को 54-31 के अंतर से हराकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. दूसरी ओर, बुल्स को लगातार पांचवीं और 12 मैचों में कुल 10वीं हार मिली है. पटना की जीत में एक बार फिर देवांक (16) और अयान (12) की अहम भूमिका रही. संदीप ने भी 5 अंक लिए जबकि डिफेंस से अरकम शेख और अंकित जगलान ने चार-चार अंक लिए. बुल्स ने हालांकि डिफेंस में 14 के मुकाबले 15 अंक लिए लेकिन रेड में उसे 32 के मुकाबले सिर्फ 13 अंक मिल सके. उसके लिए सौरव नांदल ने हाई-5 लगाया जबकि नितिन रावल (4) औऱ सनी सहरावत (3) ने शानदार हाथ दिखाए. 

ये भी पढ़ें: 

Border Gavaskar Trophy 2024-25 Full Schedule: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल ये रहा, समय से लेकर लाइव टेलीकास्ट तक जानें सबकुछ

विराट कोहली को लेकर शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से लगाई गुहार, कहा- उसको अकेले छोड़ दो वरना...

क्या विराट कोहली की तरह कप्तानी कर सकते हैं रोहित शर्मा, बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से पहले माइकल वान ने ये क्या कह दिया