आशु मलिक के आखिरी सेकंड में दो रेड अंक की मदद से दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi league) के मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को 35-32 से शिकस्त दी. इस सीजन दिल्ली की ये 15 मैचों में 9वीं जीत है. वहीं हरियाणा की ये छठी हार है. दिल्ली 54 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे और हरियाणा 45 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.
दिल्ली और हरियाणा के मुकाबले की बात करें तो ब्रेक तक दिल्ली की टीम ने 18-13 से बढ़त बनाए हुई थी, मगर हरियाणा ने इस अंतर को बराबर करने में ज्यादा समय नहीं लिया. दोनों का स्कोर एक समय 28-28 हो गया था, जिसके बाद दोनों के बीच कांटे की टक्कर चली. दोनों के बीच एक-एक अंक की लड़ाई चली. कभी दिल्ली आगे होती तो कभी हरियाणा बराबर पर आती है. 31-31 के स्कोर पर एक बार फिर दोनों टीमें बराबरी पर पहुंच गई. इसके बाद मलिक ने मैच के आखिरी पलों में दो रेड अंक हासिल करके दबंग दिल्ली को रोमांचक जीत दिला दी.
थलाइवाज की जीत की हैट्रिक
दिन के एक अन्य मैच में तमिल थलाइवाज ने तेलुगू टाइटंस को 54-29 से हरा दिया. थलाइवाज ने एक तरफा अंदाज में जीत हासिल की. थलाइवाज की ये 15 मैचों में छठी और लगातार तीसरी जीत है. वो 35 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है. वहीं टाइटंस की 16 मैचों में ये 14वीं हार है. 16 अंकों के साथ वो 12 टीमों की इस लीग में सबसे आखिरी स्थान पर है. थलाइवाज के अजिंक्य पवार ने सबसे ज्यादा 11 अंक हासिल किए.
ये भी पढ़ें:
U-19 World Cup: अजान ओवैस के दम पर पाकिस्तान की शानदार जीत, श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने भी मारी बाजी