PKL 10: आखिरी सेकंड में आशु मलिक ने पलटा मैच का पासा, दबंग दिल्‍ली को दिलाई 9वीं जीत

PKL 10: आखिरी सेकंड में आशु मलिक ने पलटा मैच का पासा, दबंग दिल्‍ली को दिलाई 9वीं जीत
दबंग दिल्‍ली का तीसरे स्‍थान पर दबदबा

Story Highlights:

Pro kabaddi league में दिल्‍ली और तमिल की जीत

तीसरे स्‍थान पर दबंग दिल्‍ली

आशु मलिक के आखिरी सेकंड में दो रेड अंक की मदद से दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi league) के मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को 35-32 से शिकस्त दी. इस सीजन दिल्‍ली की ये 15 मैचों में 9वीं जीत  है. वहीं हरियाणा की ये छठी हार है. दिल्‍ली  54 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे और हरियाणा 45 अंकों के साथ चौथे स्‍थान पर है.

दिल्‍ली और हरियाणा के मुकाबले की बात करें तो ब्रेक तक दिल्ली की टीम ने 18-13 से बढ़त बनाए हुई थी, मगर हरियाणा ने इस अंतर को बराबर करने में ज्‍यादा समय नहीं लिया. दोनों का स्‍कोर एक समय 28-28 हो गया था, जिसके बाद दोनों के बीच कांटे की टक्‍कर चली. दोनों के बीच एक-एक अंक की लड़ाई चली. कभी दिल्‍ली आगे होती तो कभी हरियाणा बराबर पर आती है. 31-31 के स्‍कोर पर एक बार फिर दोनों टीमें बराबरी पर पहुंच गई. इसके बाद मलिक ने मैच के आखिरी पलों में दो रेड अंक हासिल करके दबंग दिल्ली को रोमांचक जीत दिला दी.

 

ये भी पढ़ें: 

IND vs ENG : 19 साल के बल्लेबाज ने 1 गेंद पर बनाए 5 रन, जसप्रीत बुमराह के ओवर में अंपायर को देना पड़ा दखल?

IND vs ENG: आर अश्विन जैसा कोई नहीं! टेस्ट क्रिकेट में छोड़ी अलग छाप, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

U-19 World Cup: अजान ओवैस के दम पर पाकिस्‍तान की शानदार जीत, श्रीलंका और वेस्‍टइंडीज ने भी मारी बाजी