IND vs ENG : 19 साल के बल्लेबाज ने 1 गेंद पर बनाए 5 रन, जसप्रीत बुमराह के ओवर में अंपायर को देना पड़ा दखल?

IND vs ENG : 19 साल के बल्लेबाज ने 1 गेंद पर बनाए 5 रन, जसप्रीत बुमराह के ओवर में अंपायर को देना पड़ा दखल?
जसप्रीत बुमराह ने रेहान अहमद को ज्‍यादा देर तक क्रीज पर टिकने नहीं दिया

Highlights:

Hyderabad test में बुमराह की एक गेंद पर रेहान अहमद को मिले पांच रन

इंग्‍लैंड को एक रन का हुआ नुकसान

India vs England: इंग्‍लैंड के 19 साल के बल्‍लेबाज रेहान अहमद (Rehan ahmed) ने भारत के स्‍टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) की एक गेंद पर 5 रन जोड़ लिए. बुमराह की जिस गेंद पर इंग्‍लैंड को पांच रन मिले, उनके उस ओवर में अंपायर तक को दखल देना पड़ा. हैदराबाद टेस्‍ट में टॉस जीतकर इंग्‍लैंड की टीम पहले बैटिंग करने उतरी, मगर भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कर दिया. पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्‍ट के पहले और दूसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा, मगर बुमराह की एक गेंद पर मेहमान टीम को कुछ ज्‍यादा ही फायदा हो गया. 


बात 47वें ओवर की आखिरी गेंद की है. बुमराह अटैक पर थे, स्‍ट्राइक पर रेहान अहमद थे. रेहान ने डीप स्‍क्‍वॉयर लेग की तरफ शॉट खेला और दो रन दौड़कर लिए, मगर ओवरथ्रो के कारण गेंद बाउंड्री पर चली गई, जिसके बाद अंपायर को दखल देना पड़ा. इंग्‍लैंड के लिए इस गेंद पर रनों की बारिश हुई. दौड़कर दो रन और ओवर थ्रो से चार रन सहित कुल छह रन इंग्‍लैंड के खेमे से निकले, मगर अंपायर के दखल के बाद इंग्‍लैंड को छह की बजाय पांच रन ही मिले.

 

रेहान के क्‍यों कटे एक रन?

दरअसल जब थ्रो हुआ, उस वक्‍त रेहान और बेन स्‍टोक्‍स दूसरा रन ले रहे थे, मगर मोहम्‍मद सिराज के थ्रो करने के वक्‍त दोनों दूसरे रन के दौरान एक दूसरे को क्रॉस नहीं कर पाए. जिस वजह से उनके दूसरे रन को नहीं गिना गया और बुमराह की इस एक गेंद पर उन्‍हें छह की बजाय 5 रन ही मिले. हालांकि इसके बाद रेहान ज्‍यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए और बुमराह के अगले ओवर की दूसरी गेंद पर वो विकेट के पीछे कैच आउट हो गए. रेहान 18 गेंदों पर 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 

 

ये भी पढ़ें: 

India A vs England Lions: रिंकू सिंह बुरी तरह फेल, लेकिन विराट के जोड़ीदार रहे ओपनर ने जड़ा शतक, भारत ने अंग्रेजों पर कसा शिकंजा

IND vs ENG: अश्विन- जडेजा की फिरकी का चला ऐसा जादू कुंबले- हरभजन भी छूट गए पीछे, स्पिन जोड़ी ने कमाल कर दिया

IND vs ENG: आर अश्विन जैसा कोई नहीं! टेस्ट क्रिकेट में छोड़ी अलग छाप, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज