Pro Kabaddi League 11: तेलुगू टाइटंस को हराकर दूसरे पायदान पर पहुंची दिल्ली तो बंगाल और यूपी के बीच हुआ टाई

Pro Kabaddi League 11: तेलुगू टाइटंस को हराकर दूसरे पायदान पर पहुंची दिल्ली तो बंगाल और यूपी के बीच हुआ टाई
प्रो कबड्डी लीग में बंगाल और दिल्ली की टीम

Highlights:

दबंग दिल्ली ने तेलुगू टाइटंस को हरा दिया

वहीं बंगाल- यूपी के बीच मुकाबला टाई हो गया

नवीन कुमार (11) और आशू मलिक (9) के बेहतरीन खेल की बदौलत दबंग दिल्ली केसी ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 107वें मैच में तेलुगू टाइटंस को 33-27 के अंतर से हराकर दो पायदान की छलांग के साथ अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.  दिल्ली को 18 मैचों मे नौवी जीत मिली जबकि टाइटंस को 19 मैचों में नौवीं हार मिला. टाइटंस क लिए विजय मलिक (10) और आशीष नरवाल (8) ने पूरा जोर लगाया लेकिन पवन सहरावत की वापसी से उसे फायदा नहीं मिला. 36वें मिनट तक मुकाबला बराबरी पर था लेकिन दिल्ली ने आलआउट लेकर 4 अंक की बढ़त ली और उसे कायम रखा. चोट के कारण 28 दिन बाद पवन की वापसी हुई लेकिन आशू को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने मल्टी प्वाइंटर के साथ आगाज किया. शुरुआती 10 मिनट में दिल्ली 7-6 से आगे थे. इस दौरान खेल रेडरों की बदौलत चला. दिल्ली ने 5 के मुकाबले 6 रेड प्वाइंट लिए. डिफेस मे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. 

टाइटंस को 9वीं हार मिली है


हाफटाइम से पहले आशीष ने डू ओर डाई रेड पर बोनस लिया. टाइटंस ने 17-13 स्कोर पर पाला बदला. हाफटाइम के बाद नवीन ने अंकित को बाहर किया और फिर दिल्ली ने आलआउट लेते हुए स्कोर 18-18 कर दिया. आलइन के बाद आशीष ने आशू को थाई होल्ड कर दिया और फिर विजय ने मल्टी प्वाइंटर के साथ स्कोर 21-18 कर दिया. इसके बाद पवन ने आशीष को आउट कर दिल्ली को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया. 

इसी बीच नवीन ने सुपर-10 पूरा किया. फिर दिल्ली ने आलआउट लेकर 30-26 की लीड ले ली. आलइन के बाद राहुल ने पवन का शिकार कर फासला 5 का कर दिया. फिर आशू ने डू ओर डाई रेड पर एक अंक लेकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी.  यहां बताना जरूरी है कि दिल्ली की जीत के साथ गुजरात जाएंट्स प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो गए हैं. इस मैच से हासिल एक अंक के साथ टाइटंस अंक तालिका में सातवें से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.


बंगाल और यूपी के बीच मुकाबला हुआ टाई

देरी से रिप्लेसमेंट के तौर पर लाए गए एस, विश्वास (5) के सराहनीय प्रदर्शन के दम पर बंगाल वारियर्स ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 108वें मैच में यूपी योद्धाज को 31-31 की बराबरी पर रोक दिया. जिस समय विश्वास मैट पर लाए गए बंगाल पीछे चल रहे थे लेकिन एक के बाद एक पांच अंक लेकर विश्वास ने बंगाल को न सिर्फ हार से बचाया बल्कि मुकाबले से तीन अंक भी दिला दिए. इस टाई ने यूपी को चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है जबकि जीत के साथ वे तीसरे स्थान पर पहुंच सकते थे. बंगाल को इस टाई से एक स्थान का फायदा हुआ.

रणनीति के खेल में बंगाल की टीम यूपी को बड़ी लीड नही लेने दे रहा थी. यही कारण था कि सिलसिलेवार डू ओर डाई रेड्स के बावजूद 17वें मिनट तक स्कोर यूपी को 13-12 की लीड मिली हुई थी, जो 20 मिनट के बाद 15-13 हो गई. हाफटाइम के बाद बंगाल ने फासला 1 का कर दिया. चार के डिफेंस में मनिंदर का शिकार कर यूपी ने फिर 2 अंक की लीड ले ली. इसके बाद बंगाल ने लगातार दो अंक लेकर स्कोर बराबर कर यूपी के लिए सुपर टैकल आन कर दिया. 

बंगाल को टाई के चलते मिला फायदा


इस बीच प्रणय ने सुपर-10 पूरा किया. इसके बाद यूपी ने 1 के मुकाबले दो अंक लेकर फासला फिर से तीन का कर लिया. भवानी ने डू ओर डाई रेड पर प्रणय का शिकार कर बंगाल को आलआउट की ओर धकेला. तीन मिनट बचे थे औऱ यूपी 28-25 से आगे थे. इस बीच फजल ने भवानी को डैश कर सुपर टैकल को दो अंक दिलाए लेकिन खुद भी आउट हो गए. स्कोर 27-29 था, जिसे विश्वास ने 28-29 कर दिया. इसके बाद यूपी को एक अंक मिला लेकिन विश्वास ने मल्टी प्वाइंटर के साथ स्कोर 30-30 कर दिया. विश्वास ने इसके बाद बोनस ले स्कोर 31-30 कर दिया.  

इस बीच भवानी के खिलाफ नीतेश ने गलती कर दी. स्कोर 31-31 हो गया था औऱ इसी के साथ दोनों टीमें सीजन का 11वां टाई खेलने को मजबूर हुईं. यह इस सीजन में दोनों टीमों तीसरा टाई है. बंगाल के लिए प्रणय राणे ने 10 जबकि नितेश ने 5 अंक जुटाए. यूपी के लिए गगन गौड़ा ने एक बार फिर सुपर-10 लगाया.

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब इस कोच का कॉन्ट्रैक्ट नहीं किया रिन्यू, साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच फिर मचा हड़कंप

बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भारत को तगड़ा झटका, ICC का एक्शन, हर खिलाड़ी को मिली सजा

KKR के स्टार खिलाड़ी को इस टीम ने किया बाहर तो IPL में अनसोल्ड रहने वाले बल्लेबाज को बना दिया कप्तान