Asia Cup 2025: शुभमन गिल की ब्रैंड वैल्यू टॉप पर, टी20 टीम में जगह का क्या?
भारतीय क्रिकेट टीम में टी20 फॉर्मेट का ट्रांजिशन पूरा हो चुका है. ऐसे में टीम चयन को लेकर एक बड़ा सवाल सामने है कि यशस्वी जैसवाल और शुभमन गिल में से किसे मौका मिलेगा. शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करते हुए और 750 रन बनाकर अपनी दावेदारी मजबूत की है, लेकिन टी20 फॉर्मेट में वह टीम से बाहर रहे हैं. पिछले टी20 विश्व कप में रोहित और विराट ने ओपनिंग की थी, और शुभमन उस टीम का हिस्सा नहीं थे. आईपीएल 2023 में शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, उनका स्ट्राइक रेट 160 का था, फिर भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी. आज की तारीख में, विराट, रोहित शर्मा और एमएस धोनी को छोड़कर, ब्रांड वैल्यू के मामले में "शुभमन गिल ब्रांडी वैल्यू के मामले में सबसे आगे निकल गए हैं।" उनके नजदीक ऋषभ पंत हैं. ऐसे में टीम के लिए यह तय करना मुश्किल है कि किसे ड्रॉप किया जाए.