VHT: Delhi और MP टूर्नामेंट से बाहर, Punjab और Vidarbha सेमीफाइनल में पहुंचे
विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। दिल्ली और मध्य प्रदेश की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं, जबकि पंजाब और विदर्भ ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। 'दिल्ली के पास कुछ बड़े नाम थे मुंबई की तरह उनको भी यही झटका लगा' और टीम नॉकआउट हो गई। विदर्भ ने दिल्ली को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया, वहीं पंजाब ने मध्य प्रदेश को 183 रनों के विशाल अंतर से मात दी। दिल्ली की ओर से अनुज रावत ने 66 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन कप्तान इशांत शर्मा और नवदीप सैनी की गेंदबाजी टीम को जीत नहीं दिला सकी। पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 88 और हरनूर सिंह ने 51 रन बनाए। अब पहले सेमीफाइनल में 15 जनवरी को कर्नाटक का सामना विदर्भ से होगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में 16 जनवरी को पंजाब और सौराष्ट्र की टीमें भिड़ेंगी।