बांग्लादेश में भूचाल: तमीम इक़बाल को 'इंडियन एजेंट' कहा, ICC से पंगा पड़ेगा भारी?
स्पोर्ट्स तक के इस एपिसोड में विक्रांत गुप्ता और निखिल ने विश्व क्रिकेट में आए भूचाल पर चर्चा की, जिसका केंद्र भारत और बांग्लादेश के बीच का विवाद है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक शीर्ष अधिकारी ने पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को 'इंडियन एजेंट' कह दिया है, जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट दो गुटों में बंट गया है. तमीम ने बोर्ड को आईसीसी से टकराव मोल न लेने की सलाह दी थी, क्योंकि इससे देश की क्रिकेट खत्म हो सकती है. इस विवाद की जड़ें राजनीतिक तनाव और बांग्लादेश की भारत में होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा न लेने की धमकी में हैं. अब सवाल यह है कि क्या आईसीसी बांग्लादेश के बिना टूर्नामेंट कराएगा या पाकिस्तान की तरह कोई हाइब्रिड मॉडल पेश किया जाएगा. इस चर्चा में यह भी सामने आया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अब अपनी सरकार के रुख के साथ खड़ा दिख रहा है, जिससे यह टकराव और गहरा सकता है.