भारत की स्‍टार खिलाड़ी टेबल टेनिस से हुईं दूर, पेरिस ओलिंपिक में इतिहास रचने के बाद लगा करारा झटका

भारत की स्‍टार खिलाड़ी टेबल टेनिस से हुईं दूर, पेरिस ओलिंपिक में इतिहास रचने के बाद लगा करारा झटका
श्रीजा अकुला चोटिल हो गई हैं

Highlights:

श्रीजा अकुला सिंगल्‍स के प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंची थी

श्रीजा अकुला अल्टीमेट टेबल टेनिस से बाहर

पेरिस ओलिंपिक 2024 में इतिहास रचने वाली भारत की स्‍टार टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला को करारा झटका लगा हैं. उन्‍हें मजबूरन टेबल टेनिस से दूर होना पड़ा. भारतीय स्टार टेबल टेनिस और वर्ल्‍ड नंबर 22 श्रीजा अकुला ने ओलिंपिक में सिंगल्‍स के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली मनिका बत्रा के बाद दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनकर इतिहास रचा था. उन्‍होंने पेरिस में मनिका के साथ भारत की मेडल की उम्‍मीद जगा दी थी. 

 

श्रीजा विश्व रैंकिंग में 22वें स्थान के साथ भारत की शीर्ष रैंकिंग वाली खिलाड़ी हैं. अकुला को अब स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण टेबल टेनिस से दूर होना पड़ा. चोट की वजह से वो अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) लीग के आगामी सत्र से बाहर हो गई हैं. दो बार की नेशनल चैंपियन अकुला को यूटीटी में जयपुर पैट्रियट्स की ओर से खेलना था, लेकिन सोमवार को जारी बयान में इस 26 साल की खिलाड़ी ने जानकारी दी है कि उन्हें छह हफ्ते आराम करने की जरूरत है. श्रीजा ने कहा- 

 

मुझे ये बताते हुए दुख हो रहा है कि मुझे स्ट्रेस फ्रेक्चर हुआ है और अपने डॉक्टर की सलाह पर मुझे छह हफ्ते आराम करने की जरूरत है. दुर्भाग्य से इसका मतलब है कि मैं यूटीटी में हिस्सा नहीं ले पाऊंगी.

 

यूटीटी का आगामी सत्र 22 अगस्त से सात सितंबर तक चेन्नई में खेला जाएगा. अकुला पेरिस ओलिंपिक में प्री क्‍वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर वन में चीन की सुन यिंगशा का मुकाबला नहीं कर सकी थी और पहले चार गेम लगातार हारने से उनका सफर समाप्त हो गया था.  श्रीजा ने वर्ल्‍ड नंबर एक को कांटे की टक्‍कर दी थी. एक समय अकुला 10-6 से आगे थी, मगर यिंगशा को वापसी करने से वो रोक नहीं पाई और मुकाबला गंवा दिया. 

 

ये भी पढ़ें-
विनेश फोगाट के विवाद के बाद वजन को लेकर नियम में बदलाव करेगी वर्ल्‍ड रेसलिंग बॉडी!

Paris Olympics 2024 में इन चार देशों ने पहली बार देखी सोने की चमक, ओलिंपिक में खत्म किया गोल्ड मेडल का सूखा

बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की इस सीरीज से रहेंगे बाहर! दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे, सामने आया यह कारण