Paris Olympics 2024: मनु भाकर-सरबजोत सिंह ने ब्रॉन्ज, पीएम मोदी से लेकर विजेंदर सिंह और गौतम गंभीर ने बांधे तारीफों के पुल, जानें क्या कहा

Paris Olympics 2024: मनु भाकर-सरबजोत सिंह ने ब्रॉन्ज, पीएम मोदी से लेकर विजेंदर सिंह और गौतम गंभीर ने बांधे तारीफों के पुल, जानें क्या कहा
मनु भाकर और सरबजोत सिंह

Story Highlights:

मनु भाकर-सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में जीता ब्रॉन्ज मेडल

पीएम नरेंद्र मोदी ने की मनु भाकर-सरबजोत सिंह की तारीफ

पेरिस ओलिंपिक 2024 में देश को दूसरा मेडल मिल गया है. भारत के स्‍टार निशोनबाज मनु भाकर-सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्‍टल मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट में ब्रॉन्‍ज जीता. इस मेडल के साथ मनु भाकर आजादी के बाद से एक ही ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं. उनसे पहले साल 1900 के ओलिंपिक में नॉर्मन प्रिचर्ड ने भारत के लिए दो मेडल जीते थे. मनु भाकर-सरबजोत सिंह की जोड़ी ने साउथ कोरिया को 16-10 से हराया. पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत की दूसरी सफलता पर पीएम मोदी से लेकर विजेंदर सिंह, गौतम गंभीर और अनिल कुंबले ने उनकी जमकर तारीफ की है.

पीएम ने बांधे तारीफों के पुल

 

पेरिस ओलिंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने से बाद मनु भाकर-सरबजोत सिंह की जोड़ी के लिए बधाइयों का सिलसिला जारी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' उनके लिए खास मैसेज लिखा. उन्होंने लिखा,

शूटिंग में ओलिंपिक गोल्ड दिलाने वाले अभिनव बिन्द्रा ने लिखा,

 

मनु और सरबजोत: आपने वह कर दिखाया जो पहले किसी भारतीय निशानेबाज़ी जोड़ी ने नहीं किया. भारत का पहला ओलंपिक निशानेबाज़ी टीम पदक.' इस पल का आनंद लें, आपने इसे अर्जित किया है! गर्व है.

 

 

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी मनु भाकर-सरबजोत सिंह की जोड़ी को शुभकामनाएं दीं.

 

 

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने लिखा,

 

'भारत के लिए दोहरी खुशी! बधाईमनु भाकर और सरबजोत सिंह आपने भारत को गौरवान्वित किया है.'

 

 

बॉक्सर विजेंदर सिंह ने लिखा, 'इतिहास रचने वाली मनु भाकर! आपने एक बार फिर हमें चौंका दिया है. पूरे देश को आप पर गर्व है। आप हमेशा चमकती रहें!'

 

ये भी पढ़ें

IND vs SL: श्रीलंका में कैसा है रोहित शर्मा-विराट कोहली का 'नया घर'? Video में देखिए आलीशान नजारा

Paris Olympics 2024: मनिका बत्रा का कमाल, टेबल टेनिस के इतिहास में पहली बार किसी भारतीय ने हासिल किया ये मुकाम

'टीम इंडिया पाकिस्‍तान नहीं आना चाहती तो उनका...' चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के ना आने की बात सुन बौखलाए शाहिद अफरीदी, दिया बड़ा बयान