Paris 2024 Olympics: ओलिंपिक में खाने के लिए तरसे भारतीय निशानेबाज तो पाकिस्‍तानी रेस्‍टोरेंट का मिला सहारा, जानिए पेरिस ओलिंपिक की रोचक कहानी

Paris 2024 Olympics: ओलिंपिक में खाने के लिए तरसे भारतीय निशानेबाज तो पाकिस्‍तानी रेस्‍टोरेंट का मिला सहारा, जानिए पेरिस ओलिंपिक की रोचक कहानी
ओलिंपिक एथलीट विलेज में भारतीय निशानेबाजों को अच्‍छा खाना नहीं मिल रहा है

Story Highlights:

ओलिंपिक में अच्‍छे खाने के लिए तरसे भारतीय निशानेबाज

अच्‍छे खाने के लिए पाकिस्‍तानी रेस्‍टोरेंट का किया रुख

पेरिस ओलिंपिक में हिस्‍सा लेने गए भारतीय निशानेबाजों को वहां अच्‍छे खाने के लिए जूझना पड़ रहा है. निशानेबाजों को एथलीट विलेज में पसंदीदा खाना नहीं मिल रहा है. जिस वजह से प्‍लेयर्स अपना पसंदीदा खाना ढूंढने के लिए मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. खिलाड़ियों के लिए यहां दो ‘एथलीट गांव’ हैं, लेकिन दोनों में ही भारतीयों को अपना पसंदीदा भोजन नहीं मिला. कुछ निशानेबाज लोकल साउथ एशियाई रेस्तरां पर निर्भर हैं, जबकि कुछ ने अपना खाना खुद बनाया. 

वे पिछले कुछ दिनों से यहां आ रहे हैं. अच्छा लग रहा है, भारतीय हैं, जुबान अपनी है, गप शप भी हो जाती है इसी बहाने.

 

अपार्टमेंट में बनाया खाना

 

वहीं पीटीआई को पिस्टल कोच जसपाल राणा ने बताया था-

 

हम तो खुद बनाते हैं. बीते दिन मैंने राजमा चावल खाया. किराने की दुकान से जरूरी सामान खरीदा और अपने अपार्टमेंट में बनाया.


कुछ अन्य निशानेबाज पेरिस में खेल गांव की चहल पहल की कमी महसूस कर रहे हैं. वे पेरिस में ही रहना पसंद करते. एक भारतीय निशानेबाज ने कहा, ‘

 

शूटिंग रेंज खूबसूरत है, मैं मुख्य खेल गांव से दूर रहकर थोड़ा परेशान हूं. यहां रहने की व्यवस्था ऐसी नहीं है जैसी मैंने सोची थी, लेकिन मैं प्रतियोगिता और जीतने के लिए यहां हूं.

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympics 2024: रमिता ने फाइनल्‍स में पहुंच जगाई मेडल की उम्मीद, एक गलत शॉट के चलते खत्‍म हुआ वलारिवन का सफर

Paris 2024 Olympics: क्‍या है रेपेशाज राउंड, जिससे शुरुआती दौर में हारने के बावजूद बनी रहती है मेडल की उम्‍मीद? यहां डिटेल में जानें नियम और फॉर्मेट

Paris Olympics 2024 Round-Up: मनु भाकर ने जगाई मेडल की आस, हॉकी-बैडमिंटन में भारत की धमाकेदार शुरुआत, जानिए पहले दिन कैसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन