पेरिस ओलिंपिक में हिस्सा लेने गए भारतीय निशानेबाजों को वहां अच्छे खाने के लिए जूझना पड़ रहा है. निशानेबाजों को एथलीट विलेज में पसंदीदा खाना नहीं मिल रहा है. जिस वजह से प्लेयर्स अपना पसंदीदा खाना ढूंढने के लिए मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. खिलाड़ियों के लिए यहां दो ‘एथलीट गांव’ हैं, लेकिन दोनों में ही भारतीयों को अपना पसंदीदा भोजन नहीं मिला. कुछ निशानेबाज लोकल साउथ एशियाई रेस्तरां पर निर्भर हैं, जबकि कुछ ने अपना खाना खुद बनाया.
वे पिछले कुछ दिनों से यहां आ रहे हैं. अच्छा लग रहा है, भारतीय हैं, जुबान अपनी है, गप शप भी हो जाती है इसी बहाने.
अपार्टमेंट में बनाया खाना
वहीं पीटीआई को पिस्टल कोच जसपाल राणा ने बताया था-
हम तो खुद बनाते हैं. बीते दिन मैंने राजमा चावल खाया. किराने की दुकान से जरूरी सामान खरीदा और अपने अपार्टमेंट में बनाया.
कुछ अन्य निशानेबाज पेरिस में खेल गांव की चहल पहल की कमी महसूस कर रहे हैं. वे पेरिस में ही रहना पसंद करते. एक भारतीय निशानेबाज ने कहा, ‘
शूटिंग रेंज खूबसूरत है, मैं मुख्य खेल गांव से दूर रहकर थोड़ा परेशान हूं. यहां रहने की व्यवस्था ऐसी नहीं है जैसी मैंने सोची थी, लेकिन मैं प्रतियोगिता और जीतने के लिए यहां हूं.
ये भी पढ़ें :-